Rajasthan Dausa Honey trap Case: राजस्थान के दौसा (Dausa) जिले में हनीट्रैप (Honey trap) के मामले में पुलिस ने एक महिला को जयपुर से शनिवार को गिरफ्तार किया. महिला पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को रेप के कथित झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमन मिश्रा (Suman Mishra) वर्तमान में जयपुर (Jaipur) के एक महंगे अपार्टमेंट में रह रही थी. उसने पीड़ित व्यक्ति से 10 लाख रुपये मांगे थे. आरोपी महिला पीड़ित व्यक्ति से 1.5 लाख रुपये वसूल चुकी थी.


महिला को जयपुर से किया गया गिरफ्तार 
पुलिस का कहना है कि, आरोपी महिला ने जयपुर के अलग-अलग थानों में कई लोगों के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज कराए हैं. उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धोखाधडी के मामले भी दर्ज हैं. दौसा के कोतवाली थाना अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ अक्टूबर 2020 में दौसा के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी महिला को जांच के बाद शनिवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.


महिला ने दर्ज करवाए थे कई मामले 
दौसा के कोतवाली थाना अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि आरोपी महिला ने अलग-अलग लोगों से रंगदारी वसूलने के लिए कई मामले दर्ज करवाए थे और उनमें से ज्यादातर मामलों में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, गिरोह करता है ये काम...खबर पढ़कर आप भी हो जाएं सतर्क 


प्रियंका गांधी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा- आखिरी बार पिता को देखना चाहती है बेटी, जानें पूरा मामला