Rajasthan: हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, गिरोह करता है ये काम...खबर पढ़कर आप भी हो जाएं सतर्क
Crime News: राजस्थान (Rajasthan) में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी महिला प्रकाशी मीणा को गिरफ्तार किया है. गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.
Rajasthan Sawai Madhopur Honeytrap Case: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में पुलिस ने हनीट्रैप (Honeytrap) के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि उसने रेलवे में टिकट कलेक्टर को कथित तौर प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए और रेप का मामला दर्ज करवा कर 40 लाख रुपये को मांग की. सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने बताया कि थाना बटोदा पुलिस ने आरोपी महिला प्रकाशी मीणा को हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.
काम करता है पूरा गिरोह
सुनील कुमार ने बताया कि संबंध में थाना बटोदा में एक मामला दर्ज कराया गया था. एफआईआर के अनुसार प्रकाशी मीणा (Prakashi Meena) नाम की एक महिला ने रेलवे में टिकट कलेक्टर मुनिराज से मोबाइल कॉल के जरिए दोस्त की. फिर शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाकर उससे 40 लाख रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर रेप मुकदमा दर्ज करवाया गया. मुकदमा दर्ज कर जांच की गई तो साक्ष्यों और कॉल डिटेल की जांच से मामला हनीट्रैप का पाया गया और इसके पीछे महिला सहित 5-6 सदस्यों के गिरोह की भूमिका सामने आई. पुलिस टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
रची जाती थी साजिश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह के लोग सरकारी कर्मचारी या व्यापारी की आर्थिक स्थिति, आचरण और मोबाइल नंबरों की जानकारी लेकर महिला प्रकाशी से कॉल करवा दोस्ती करवाते. उसके बाद अपने शिकार को एकांत में मिलने के लिए बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए जाते. शारीरिक संबंध बनाने के दौरान पहले से तय योजना के तहत महिला के अन्य सहयोगी मौके पर आकर व्यक्ति से मारपीट करते और उसे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर तत्काल रुपये देने की मांग करते. रुपये नहीं देने पर रेप का मुकदमा दर्ज करवाकर राजीनामा करने और मुकदमा वापस लेने के लिए रुपयों की मांग करते.
महिला पहले भी दर्ज करवा चुकी है रेप के मामले
गिरफ्तार महिला प्रकाशी इससे पहले बैंककर्मी, व्यापारी और अन्य के खिलाफ रेप के मुकदमे दर्ज करवा चुकी है. इन मामलों में प्रकाशी और उसके साथी कई बार जेल जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: