Rajasthan: होटल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने दीया कुमारी से की मुलाकात, हाड़ौती पर्यटन को लेकर की ये मांग
Rajasthan Tourism: राजस्थान होटल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कोटा संभाग के हाड़ौती के पर्यटन विकास को लेकर राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी से मुलाकात की.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा संभाग को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयास तेज हो गया है. कई बडे संगठन अब आगे आकर कोटा संभाग के पर्यटन की अनदेखी को सबके सामने ला रहे हैं. कोटा में दर्जनों ऐसे प्राकृतिक स्थान हैं जो देश दुनिया को बेहद ही आकर्षित करने वाले हैं.
यहां पुरा संपदा के साथ ही चंबल का प्राकृतिक वरदान हैं. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व हैं, तो राजा-महाराजाओं के महल, बावड़ियां, संग्राहलय, तालाब, छतरियां आज भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों ने राज्य के पर्यटन विकास को लेकर राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी से मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी सहित कई पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को कोटा संभाग के पर्यटन की जानकारी दी. कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने हाड़ौती क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए कई बिन्दुओं पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से चर्चा की.
दीया कुमारी से की गई ये मांग
हाड़ौती क्षेत्र का पर्यटन विकास में आ रहे सभी परेशानियों को दूर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य संभागों की तरह हाड़ौती में पर्यटन विकास को भी प्रोत्साहन देने के लिए विशेष पैकेज दिया जाए. यह मामला वह विधानसभा में भी पुरजोर तरह से उठा चुके हैं. कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने हाड़ौती के पर्यटन विकास के कई बिंदुओं को पर्यटन मंत्री के सामने पेश किया.
इसमें प्रमुख रूप से कोटा में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की स्थापना, मुकुंदरा और रामगढ़ अभ्यारण का संपूर्ण विकास, आभेडा बायोलॉजिकल पार्क के अधुरे काम पूरे हो, हाड़ौती को पर्यटन सर्किट बनाने के लिए पर्यटक विभाग द्वारा ट्रैवल फेयर पर्यटन फेयर का आयोजन किया जाए. कोटा महोत्सव की शुरूआत की जाए.
इसके अलावा चंबल नदी में क्रूज टूरिज्म को लेकर किए जा रहे प्रयासों को और गति प्रदान की जाए, चंबल गार्डन से चंबल सफारी बोटिंग की शुरूआत की जाए. माहेश्वरी ने कहा कि रंगपुर घाट और केशोरायपाटन के सामने स्थित घाट को विकसित कर वहां नावों के संचालन के साथ-साथ रोपवे के माध्यम से एक छोर से दूसरे छोर तक जाने की व्यवस्था की जाए.
शिल्पग्राम बाजार विकसित किया जाए
कोटा डोरिया साड़ियों के लिए शिल्पग्राम उदयपुर की तरह बाजार विकसित कर हाड़ौती में एक बाजार उपलब्ध कराया जाए. कोटा में स्टोनपार्क की स्थापना और स्टोन मार्ट का आयोजन किया जाए. हाड़ौती में स्टार कैटिगरी के होटल स्थापित करने के लिए निवेशकों और व्यवसाइयों को सरकारी भूमि उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही कोटा में कॉन्फ्रेंस टूरिज्म को विकसित करने के लिए भारत मंडपम की तर्ज पर कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जाए. जिसमें टूरिज्म संबंधित प्रदर्शनिया गोष्ठियों का आयोजन हो सके.
हाड़ौती महोत्सव का आयोजन हो
कोटा में नए डेस्टिनेशन रिवर फ्रंट ऑक्सीजन पार्क का सोशल मीडिया प्री बोर्डिंग हो और एक यूनिट डिस्ट्रीब्यूशन के तहत इसका प्रचार प्रसार किया जाए. यह दोनों ही स्थान बेहद ही खूबसूरत हैं. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन फेयर प्रदर्शनी और गोष्ठियों का आयोजन हाड़ौती महोत्सव के रूप में किया जाना चाहिए.
इससे पूरे देश प्रदेश में हाड़ौती के पर्यटक स्थलों का प्रचार-प्रसार होगा. पूरे राजस्थान राज्य को डेस्टिनेशन वेडिंग का हब मानते हुए शादी करने के लिए आने वालों को छूट देना चाहिए.