Rajasthan News: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान सरकार अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए विशेष शिविर लगाएगी. साथ ही उन्होंने विधायक रविंद्र सिंह भाटी के सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि अभी तक कितने शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई है.
दरअसल, राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृह मंत्री की ओर से मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान गजेंद्र सिंह ने कहा कि शरणार्थियों को जल्द से जल्द नागरिकता देने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टरों को नागरिकता प्रमाण पत्र देने के लिए अधिकृत किया गया है.
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री गजेंद्र खींवसर ने बताया कि पाकिस्तानी शरणार्थियों को नागरिकता प्रमाण पत्र देने के लिए जिला स्तर पर हर महीने विशेष नागरिकता शिविर आयोजित किए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि इस संबंध में जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के अनुसार, राज्य में 2016 से 2024 तक अब तक 2,329 लोगों को नागरिकता दी गई है. वर्तमान में कुल 1,566 आवेदन लंबित हैं. इनमें से 300 मामलों में इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट का इंतजार है.
इससे पहले विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री गजेंद्र खींवसर ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा जिलों में पाकिस्तानी शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए 373 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 84 आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है और 289 आवेदन लंबित हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर आई बड़ी अपडेट, जानिए कहां से संदेश आने का है इंतजार?