Jodhpur News: जोधपुर के अजीत कॉलोनी में एक बेटे ने अपने 70 वर्षीय पिता को घसीटकर सरेराह पीटा था. इस घटना का दिल दहला देने वाला रिश्तो को शर्मसार करता एक वीडियो वायरल हुआ था. एबीपी न्यूज़ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया इस पर राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने एक्शन लिया है.आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ से मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कमिश्नर से इस मामले की जांच करवा कर रिपोर्ट भी मांगी है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ
बता दें कि अजीत कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय छत्रसाल गौड़ ने रविवार रात अपने पिता राजेन्द्र गौड़ से शराब के लिए रुपए मांगे. पिता ने जब रुपए नहीं दिए तो उसने पिता को अर्धनग्न कर दौड़ाकर पीटा व घर से निकाल दिया. फिर सड़क पर थप्पड़ भी मारे.उसने पड़ोसी की एक स्कूटी पर बल्ले से तोड़फोड़ की.उसकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. छात्रसाल ने पिता राजेन्द्र गौड़ काजरी से सेवानिवृत्त टेक्नीशियन है और नेवी से भी सेवानिवृत्त है.
छत्रसाल आए दिन पड़ोसियों से झगड़े करता रहता है
पीड़ित के भतीजे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस रविवार रात रतनाडा क्षेत्र स्थित आरोपी छत्रसाल के घर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया. उसके बाद सोमवार की सुबह पुलिस को दोबारा शिकायत मिली तो उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.पीड़ित बुजुर्ग के दो बेटे है दोनों बेटे बेरोजगार हैं. छत्रसाल अक्सर कॉलोनी में भी हंगामा करता है आस पड़ोस में छत्रसाल का आतंक बना हुआ है कुछ दिनों पहले अपने चचेरे भाई शिव मारपीट करते हुए उसके दांत तोड़ दिए. वह आए दिन पड़ोसियों से झगड़े करता रहता है.
यह भी पढ़ेंः