Rajasthan Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर शादी में डांस की कई वीडियो वायरल (Viral Video) होती रही हैं. जिस पर नेटीजंस (Netizens) खूब प्यार लुटाते हैं. इसी तरह की शादी में डांस की एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हैं, जहां एक बुजुर्ग जोड़ा शादी में बारिश के बाद राजस्थानी गाने (Rajasthani Song) पर बिंदास अंदाज में डांस अंदाज करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल उनके वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं और तरह- तरह के कमेंट करते हुए उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं. 


आपने सर्दी, गर्मी या बारिश हर मौसम में शादी-विवाह के आयोजन होते देखे होंगे और सायद अटेंड भी किया होगा. शादी जैसे के खुशी के मौके पर यदि बारिश हो जाए, तो ये सारे मंसूबों पर पानी फेर देता है. दूल्हा और दुल्हन से लेकर शादी अटेंड करने वालों की भी हालत खराब रहती है. हालांकि ऐसे मौके पर भी कुछ सदाबहार लोग भी होते हैं, जो किसी भी परिस्थिति में खुश रहते हैं. ये किसी भी माहौल को खुशनुमा बना देते हैं. आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो भी शादी ही वीडियो है. 



सड़क पर पानी भरा होने के बावजूद पति- पत्नी बिंदास होकर रहे डांस


सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो ग्रामीण क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो में शादी में घर के बाहर टेंट लगा दिखाई पड़ रहा है. बारिश का पानी सड़क पर घुटनों के नीचे तक दिख रहा है. शादी विवाह के विशेष मौके पर बारिश ने खलल तो डाली लेकिन वह बिंदास पति- पत्नी के खुशियों को कम नहीं कर सके. वीडियो पर पति- पत्नी डीजे पर राजस्थानी गाने की धुन पर खूब धमाल मचा रहे हैं. 


पति-पत्नी के डांस को देखकर मेहमान हो रहे खुश


चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान के कारण राजस्थान के कई जिलों भारी बारिश हुई है, जिससे कई जगहों पर जलभराव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. आमजन को भयभीत करने वाले इस तूफान में राजस्थान के शादी की ये वीडियो लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. इस पर सोशल मीडिया यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में डीजे की धुन पर बेफिक्र होकर डांस करने वाले पति- पत्नी को देख कर मेहमान भी खुश हो रहे हैं. 


वायरल वीडियो कितने दिन पुरानी और किस जगह की है, एबीपी लाइव इसकी पुष्टि नहीं करता है. हालांकि वीडियो देखकर आप भी कहेंगे भाग- दौड़ भरे जिंदगी में परेशान होने से बेहतर क्यों ने खुशी के अवसर तलाशे जाएं और समाज को एक सकारात्मकर संदेश दें. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: भूंगरा गैस त्रासदी की मुआवजा राशि दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर, पीड़िता काट रही सरकारी दफ्तरों के चक्कर