Bhilwara Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के मांडल थाना क्षेत्र के आरजिया ग्राम पंचायत के भीलों की खेड़ी में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना घटित हुई. यहां शराब के नशे में पत्नी ममता (35) की उसके पति प्रभु कंजर ने पीट पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है.


मांडल थाना प्रभारी लक्ष्मण वैष्णव ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे चित्तौडगढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाने के गांव बाड़ी से राहुल भाट (कंजर) ने उन्हें सूचना दी कि भीलों का खेड़ा, आरजिया में उसकी बुआ ममता कंजर की मौत हो गई है. उसे हत्या की शंका है. ममता के पति द्वारा आनन-फानन में उसके शव का दाह संस्कार करने की तैयारी की जा रही है. दाह-संस्कार को रुकवाया जाए. उधर, ममता के दाह-संस्कार के लिए उसका पति और अन्य लोग श्मशान ले गये, लेकिन वहां अंसल कॉलोनी के लोगों ने इसका विरोध किया.


पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया
इसके चलते वो लोग शव को लेकर वहां से नए श्मशान जा रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. ममता के शरीर पर चोटों के निशान थे. इस बीच, मृतका के पीहर से उसका भतीजा राहुल भी अन्य परिजनों सहित आ गया. शव देखने पर गंभीर चोटों के निशान मिले. ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. इस बीच, मृतका के भतीजे राहुल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बुआ ममता के साथ उसका फूफा प्रभु आये दिन मारपीट करता था. एक माह से आए दिन वो उनसे लड़ाई-झगड़ा और मारपीट कर रहा था. शुक्रवार रात को भी एक बार फिर उसने बुआ से मारपीट की जिसके कारण उनकी मौत हो गई.


भतीजे की रिपोर्ट पर हुआ मामला दर्ज
मृतका के भतीजे राहुल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका फूफा प्रभु शराब पीने का आदी है. पुलिस ने इस रिपोर्ट पर प्रभु को डिटेन कर लिया है. पुलिस आरोपों की जांच करते हुये प्रभु से मामले में पूछताछ कर रही है. वहीं ममता के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया. दरअसल,  भीलवाड़ा अजमेर मार्ग पर स्थित अंसल कॉलोनी में ममता का पति प्रभु कंजर चौकीदारी करता था जिसे उसकी शराब पीने की आदत के कारण 5-7 दिन पहले उसे काम से निकाल दिया गया था. इसके बाद से ही वह घर पर ही था और दिन-रात शराब पी रहा था.


ममता और आरोपी प्रभु की शादी 2007 में हुई थी. ममता का पीहर निम्बाहेड़ा के बाड़ी में है. ममता के कोई संतान नहीं है वहीं ममता के माता-पिता और भाई भी नहीं है. उसका भतीजा राहुल है. उसी ने ममता की हत्या की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने उसी की रिपोर्ट पर ही मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.


(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)


Rajasthan Elections: गहलोत सरकार पर भड़के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, परिवर्तन संकल्प यात्रा पर दिया ये बड़ा बयान