Rajasthan IPS-IAS Transfer: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से पहले 7 आईपीएस अधिकारियों समेत कई अफसरों के तबादले हुए हैं. इसे उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कार्मिक विभाग ने 17 आरएएस और छह आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए.


वहीं एक IAS को दिल्ली डेपुटेशन पर भेजा गया.  जबकि एक IAS और एक IPS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. आईएएस डॉ. पृथ्वी को राज्यपाल सचिव लगाया गया है, जबकि राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल को दिल्ली केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के आदेश जारी किए हैं. 




आईएएस जोगाराम को शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जयपुर के पद के साथ-साथ शासन सचिव श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ईएसआई विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वहीं आईपीएस लता मनोज कुमार को महानिरीक्षक पुलिस राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, ओम प्रकाश को उपमहानिदेशक पुलिस अजमेर, प्रदीप मोहन शर्मा को उपमहानिरीक्षक पुलिस पाली, शरद चौधरी को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं, अरशद अली को पुलिस उपायुक्त क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक सलूंबर, राजश्री राज वर्मा को पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर लगाया गया है. वहीं आईपीएस राजश्री राज वर्मा को जोधपुर शहर पुलिस उपायुक्त अपने पद के कार्य के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर के पद का भी अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है. 


इन पुलिस अधिकारियों के तबादले 


RPS निरंजन चावला को कमांडेंट, एमबीसी, खैरवाड़ा, अशोक मीना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर, सरिता सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, ज्ञानप्रकाश नवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, टोंक, लोकेश सोनवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा और दिनेश अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लालसोट, दौसा लगाया गया है. 


ये भी पढ़ें -एमपी के राजस्व मंत्री ने 15 अगस्त के दिन किया ऐसा काम कि पूरे प्रदेश में है चर्चा, सोशल मीडिया पर भी छाए