No Bail To Rajasthan IAS And RAS Officer: राजस्थान में पांच लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़े गए आईएएस नंनुमल पहाड़िया व आरएएस अशोक सांखला को अभी जमानत नहीं मिल पाई है. एक तरफ एसीबी कोर्ट ने 7 मई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद अब 20 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है, वहीं अधिकारियों के घरों से एसीबी को जांच में मिली महंगी शराब मामले में आबकारी एक्ट में मामले दर्ज हुए थे.
आरएएस अशोक सांखला के जयपुर निज आवास से एसीबी के सर्च अभियान में 18 विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई थीं व आईएएस नंनुमल पहाड़िया, जिसमें अलवर कोतवाली में आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कराया था. वहीं जयपुर पूर्व के रामनगरिया थाने में अशोक सांखला के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कराया गया था. जयपुर न्यायालय के वारंट पर अलवर जेल में बंद आरएएस अशोक सांखला को जयपुर पुलिस अपने साथ ले गयी. अलवर में आईएएस नंनुमल पाहाड़िया के घर से मिली शराब मामले में कोतवाली पुलिस अभी जांच कर रही है.
दिल्ली-मुंबई बनाने वाली कंपनी से 5 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप
गौरतलब है अलवर सीमा में दिल्ली-मुंबई हाईवे बनाने वाली कम्पनी से काम को निर्बाध रूप से चलाने की एवज में पांच लाख रुपये की मासिक बंधी की वसूली करते हुए आईएएस नंनुमल पहाड़िया व आरएएस अशोक सांखला सहित एक दलाल नितिन को एसीबी ने पांच लाख रुपये की रिश्वत के साथ 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. 24 अप्रैल को एसीबी तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था.इसके बाद 7 मई को एसीबी कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाते हुए 20 मई तक आरोपियों को जेल में रहने के आदेश दिए हैं.