Rajasthan News: राजस्थान में पहली बार आईएएस अफसरों ने 'सरकार' के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश के IAS अफसर बीकानेर में मंत्री रमेश मीणा द्वारा किये गए व्यवहार से बेहद नाराज हैं. इसके लिए राजस्थान आईएएस एसोसिएशन के सचिव डॉ. समित शर्मा ने मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें मंत्री पर कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी निंदा की है. वहीं, राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कमर्चारी संघ की बीकानेर इकाई ने भी मंत्री के व्यवहार पर अपनी नाराजगी जताई. इस तरह से देखा जाए तो मंत्री रमेश मीणा की पूरी घेराबंदी की जा रही है. इसी बहाने आईएएस अफसरों ने अपने तेवर सरकार को दिखा दिए हैं. इसका असर आने वाले दिनों में क्या दिखेगा यह तो मुख्यमंत्री को तय करना है, लेकिन अब अधिकारियों के इस तेवर से सत्ता में 'संग्राम' छिड़ ही गया है.


एसोसिएशन ने सीएम-सीएस को लिखा पत्र
राजस्थान आइएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को पत्र लिखकर कुछ जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों पर स्वप्रचार के लिए कुछ आइएएस अधिकारियों को जानबूझकर टारगेट करने का आरोप लगाया है. एसोसिएशन के सचिव डॉ.समित शर्मा की ओर से लिखे गए पत्र के अनुसार उच्च पदों पर रहने के बावजूद जनप्रतिनिधि इस तरह की अनुचित टिप्पणियां कर रहे हैं. मंत्री रमेश मीणा पर कलक्टर के लिए अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन ने कहा कि कलक्टर उस समय अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे. पहले यही मंत्री अलवर में भी जिला कलक्टर के लिए अपमानजनक टिपण्णी कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अफसर कुंजीलाल मीणा ने इस घटना पर अपना विरोध दर्ज किया है.




राजस्व मंत्रालयिक कमर्चारी संघ ने किया विरोध
राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कमर्चारी संघ के बीकानेर जिलाअध्यक्ष अशोक सिंह गौड़ ने विरोध किया है. उन्होंने इस घटना में कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द्र मीणा द्वारा सार्वजनिक मंच से जिला कलेक्टर बीकानेर भगवती प्रसाद के प्रति अशोभनीय व्यवहार एवं अत्यन्त निम्न स्तरीय टिप्पणी की गई. शालीनता की समस्त सीमाओं को तोड़ते हुए मंत्री द्वारा जिला कलक्टर को कार्यक्रम से जाने के लिये कहा गया. यहां यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि उस दौरान जिला कलक्टर महोदय के मोबाइल पर आवश्यक कॉल आई हुई थी एव इसी के कारण जिला कलक्टर महोदय द्वारा मोबाईल का प्रयोग किया गया था.




विपक्ष भी उतरा मैदान में
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार है जब राजस्थान आईएएस एसोसिएशन को मंत्रियों द्वारा लगातार ब्यूरोक्रेसी पर की जा रही अमर्यादित टीका-टिप्पणी व दुर्व्यव्हार के कारण मजबूर होकर पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व आक्रोश जताना पड़ रहा है. राठौड़ ने कहा कि राज्य में पहले सत्तारूढ़ दल में आंतरिक कलह तो जगजाहिर थी ही और अब सत्ता के मद में चूर अहंकारी मंत्रियों के रवैये के कारण नौकरशाहों के साथ भी अंतर्द्वंद्व प्रारम्भ हो गया है. कांग्रेस की सियासत व गुटबाजी की चक्की में प्रशासनिक अधिकारियों को पीसने को मजबूर होना पड़ रहा है और मंत्री अपनी नाकामियों का ठीकरा प्रशासनिक अधिकारियों पर फोड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: गहलोत पायलट टकराव के बीच मंत्रियों का पारा हाई, अफसरों से नोक झोंक पर उतरे माननीय