साल के आखिरी दिन Rajasthan में हुआ 124 IAS-IPS-IFS अफसरों का प्रमोशन, DG बनने वाले Rajeev Sharma अकेले अधिकारी
राजस्थान में कई सालों से डीजी पद के कतार वाले पूरे बैच को ही पदोन्नति मिलती थी. लेकिन इस बार पूरे बैच की बजाए एकमात्र पदोन्नति दी गई है. कतार में डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा और श्रीनिवास राव जंगा भी थे.
जयपुर: नए साल पर राजस्थान (Rajasthan) के कुल 124 अधिकारियों का प्रमोशन (IAS-IPS Promotion) हुआ है, जिनमें से 56 आईएएस, 41 आईपीएस और 27 आईएफएस अफसर हैं. राज्य सरकार ने आदेश जारी कर इन्हें पदोन्नति और वेतन श्रृंखला से पदोन्नति का तोहफा दिया है. इसके तहत प्रदेश में 4 नए एसीएस बनाए गए हैं. 1993 बैच के आईएएस अखिल अरोड़ा (Akhil Arora), अपर्णा अरोड़ा (Aparna Arora), शिखर अग्रवाल (Shikhar Agarwal) और संदीप वर्मा (Sandeep Verma) को प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव और 1999 बैच के आईएएस भवानी सिंह देथा (Bhavani Singh Detha) और विकास सीतारामजी भाले (Vikas Sitaramji Bhale) को पदोन्नत कर प्रमुख सचिव बनाया है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को महानिदेशक (डीजी) पद पर पदोन्नत किया गया है.
इन IAS अफसरों का हुआ प्रमोशन
प्रमोशन पाने वाले राजस्थान के ये IAS अधिकारी हैं. बिष्णु चरण मलिक, आनंदी, डॉ. टीना सोनी, शुचि त्यागी, डॉ. प्रतिभा सिंह, यज्ञमित्र सिंह देव, चौथी राम मीणा, सांवरमल वर्मा, महेश चंद्र शर्मा, पवन अरोड़ा और राजेन्द्र भट्ट को शासन सचिव के पद पर प्रमोट किया या है. वहीं प्रकाश राजपुरोहित, डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, इंद्रजीत सिंह, नेहा गिरि, विश्व मोहन शर्मा, ओ.पी बुनकर, कन्हैया लाल स्वामी, महेन्द्र कुमार पारख, हृदेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुड़ी, नलिनी कठोतिया, राजेन्द्र सिंह शेखावत, सोहन लाल शर्मा, मेघराज सिंह रत्नू, अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल, राजेन्द्र विजय, प्रकाश चन्द्र शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी और महावीर प्रसाद को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सिलेक्शन स्केल में प्रमोशन मिला है। वहीं, चिनमयी गोपाल, शुभम चौधरी, डॉ. भारती दीक्षित, सुरेश कुमार ओला, कमर उल जमान चौधरी, डॉ. भंवर लाल, आशीष मोदी, पीयूष सामरिया, अंकित कुमार सिंह, सीनियर पे स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव पे-स्केल पर और कनिष्क कटारिया, राहुल जैन, सलोनी खेमका, ऋषभ मंडल, गिरधर, धिगदे स्नेहल नाना और ललित गोयल को जूनियर पे-स्केल से सीनियर पेस्केल पर प्रमोशन मिला है।
DG बनने वाले राजीव अकेले अधिकारी
राजस्थान में कई सालों से डीजी पद के कतार वाले पूरे बैच को ही पदोन्नति मिलती थी. लेकिन इस बार पूरे बैच की बजाए एकमात्र पदोन्नति दी गई है. पदोन्नति की कतार में डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा और श्रीनिवास राव जंगा भी थे. लेकिन राज्य सरकार ने फिलहाल डीजी के एक रिक्त पद पर एडीजी राजीव कुमार शर्मा को पदोन्नति दी है. अन्य दो अफसरों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. इस बार की चर्चा की अफसर महकमे में खूब हो रही है.