भजनलाल सरकार ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, राजस्थान में 22 IAS और 58 IPS अफसरों का ट्रांसफर
Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में 80 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें 5 जिलों के कलेक्टर और 15 जिलों के एसपी शामिल हैं. इसके अलाा, 8 IAS और 4 IPS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
Rajasthan IAS-IPS Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रविवार की देर रात 58 आईपीएस अधिकारियों के साथ 22 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस लिस्ट में 5 जिलों के कलेक्टर शामिल हैं. वहीं, 15 जिलों के एसपी बदले गए हैं. इसके अलावा, 8 IAS अधिकारियों और 4 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
प्रदेश की भजनलाल सरकार ने इससे पहले सितंबर माह के शुरुआत में बड़े स्तर पर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया था. इस दौरान 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था, जिसमें 12 जिलों के कलेक्टरों का तबादला किया गया था. प्रदेश सरकार के आदेश पर राजस्थान कार्मिक विभाग ने एक बार फिर आईएएस- आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है.
इन्हें मिला अतिरिक्त कार्यभार
कार्मिक विभाग की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, 1997 बैच के आईएएस ऑफिसर हेमंत कुमार गेर को अजमेर के राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें जयपुर रूडा अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह 2024 बैच के बैच के आईएएस रवि जैन शासन सचिव के साथ राजस्थान पर्यटन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
डॉ प्रतिभा सिंग को जोधपुर का नया संभागी आयुक्त बनाया गया, इसके साथ उन्हें पाली के संभागीय आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनके साथ आईएस ऑफिस एच गुईटे, ओम प्रकाश कसेरा, निकया गोहाएन और मनीष अरोड़ा को भी अतिरिक्त विभागों का कार्यभार सौंपा गया है. डॉ टी शुभमंगला को जोधपुर दक्षिण नगर निगम का नया आयुक्त बनाया गया, इसके साथ उन्हें जोधपुर उत्तर नगर निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन जिलों में बदले कलेक्टर
प्रदेश सरकार की तबादले की सूची में 12 जिलों के कलेक्टरों का तबादला किया गया है. जिनमें बाल मुकुंद असावा को कुचामन के कलेक्टर के पद से हटाकर राजसमंद का नया कलेक्टर बनाया गया है. इसी तरह उत्सव कौशल को डीग जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गी है. इसके अलावा शुभम चौधरी को सवाई माधोपुर का, पुखराज सेन को डीडवाना-कुचामन, डॉ महेंद्र खड़गावत को ब्यावर जिले का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि अभिषेक सुराणा को चुरू का कलेक्टर बनाया गया है.
चार आईपीएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी
राजस्थान सरकार की तबादला सूची में 58 आईपीएस अधिकारियों के भी कार्यभार में हेरफेर किया गया है. इनमें चार आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. ममता गुप्ता को सवाई माधोपुर का एसपी बनाया गया है, इसके अलावा उन्हें गंगापुरसिटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
इसी तरह धर्मेंद्र सिंह को भीलवाड़ा एसपी के साथ शाहपुरा एसपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. ज्ञान चंद यादव को जालोर के एसपी के साथ सांचोर, वंदिता राणा को अजमेर एसपी के साथ केकड़ी पुलिस अधीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
कार्मिक विभाग की तरफ से जारी तबादला सूची के मुताबिक, गोविंद गुप्ता को नया पुलिस महानिदेश जेल बनाया गया है. प्रफुल्ल कुमार को विजिलेंस विभाग जयपुर का नया आईजी बनाया गया है. आपीएस परम ज्योति को जयपुर रेंज के क्राइम विभाग के आईजी का जिम्मा सौंपा गया है. वेटिंग चार्ज में हेमंत कुमार शर्मा को आईजी एटीएस की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: अजमेर: जमीन को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद बना जानलेवा, गोलीबारी में एक की मौत, एक गंभीर