Rajasthan Officers Transfer: बारां, बूंदी और झालावाड़ में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव, रविंद्र गोस्वामी होंगे कोटा के नए कलेक्टर
Rajasthan IAS-RAS Transfer List 2024: राजस्थान में शुक्रवार (5 जनवरी) को देर शाम प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल में 72 आईएएस अधिकारियों के साथ, 121 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया.
![Rajasthan Officers Transfer: बारां, बूंदी और झालावाड़ में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव, रविंद्र गोस्वामी होंगे कोटा के नए कलेक्टर Rajasthan IAS IRS Transfer Baran Bundi Jhalawar Officials Transfer Ravindra Goswami become New Kota collector ann Rajasthan Officers Transfer: बारां, बूंदी और झालावाड़ में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव, रविंद्र गोस्वामी होंगे कोटा के नए कलेक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/daea0471c0852ac1c704c42b6db6fcef1704537741123651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan IAS-IRS Officer Transfer: राजस्थान में प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसी क्रम में कोटा की कमान बूंदी में जिला कलेक्टर रहे डॉक्टर रविन्द्र गोस्वामी को सौंपी गई है, जबकि जबकी अक्षय गोदारा बूंदी के जिला कलेक्टर होंगे. इसी तरह एडीएम सिटी भगवत सिंह राठौड़ होंगे, इससे पहले वह जिला आबकारी अधिकारी के तौर पर कोटा में ही पदस्थापित थे.
बेहतरीन नवाचार से कलेक्टर गोस्वामी ने छोड़ी छाप
कोटा के नए जिला कलेक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने अपने नवाचारों से छाप छोड़ी थी.उन्होंने इससे पहले विकसित और आदर्श बूंदी की परिकल्पना के साथ जिला कलेक्टर का सफर शुरु किया था, इसके बाद उन्होंने बूंदी जिले में कई नवाचार करके आम जनता को राहत प्रदान किया था. प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने शानदार नवाचारों के लिए कलेक्टर गोस्वामी की प्रशंसा की थी.
आईएएस में चयन होने से पहले डॉक्टर हैं गोस्वामी
कोटा कलक्टर गोस्वामी के पास एमबीबीएस की डिग्री है. आईएएस बनने से पहले उन्होंने करीब 3 साल तक चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कुछ माह पहले जब राजस्थान में आटीएच बिल को लेकर सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर थे, उस समय चिकित्सा सेवाएं चरमरा गई थी. मरीज बेहाल थे, ऐसे में कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी का डॉक्टर होने का अनुभव बहुत काम आया.
इस आपात स्थिति में तत्कालीन बूंदी पदस्थापित जिला कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी मरीजों के लिए फरिश्ते का काम किया. उन्होंने बूंदी के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और ट्रॉमा वार्ड में पहुंचकर वहां मौजूद मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया था. उनका ये परामर्श आपात स्थिति में मरीजों के वरदान साबित हुआ.
कोटा संभाग में हुआ प्रशासनिक फेरबदल
इसी तरह सरकार ने कोटा के राजकुमार सिंह अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट का भी ट्रांसफर कर दिया है. उन्हें अब अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहरिया विकास शाहाबाद बारां में तैनात किया गया है, यह पद रिक्त चल रहा था. अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हेमराज परिडवाल को बूंदी से हटकार उसी पद पर सीकर शहर में लगाया गया है.
आलोक रंजन होंगे झालावाड़ के कलेक्टर
भावना सिंह उपखंड अधिकारी लाखेरी बूंदी को उपखंड अधिकारी सिरोही में तैनात किया गया है. बारां जिले में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट प्रशासन सचिव राजस्व विभाग राजस्थान जयपुर भेज दिया गया है. इसी तरह आलोक रंजन जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ लगाया गया है.
रोहिताश सिंह बारां के होंगे नए कलेक्टर
प्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों के फेरबदल के क्रम में ब्यावर के जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर को जिला कलेक्टर बारां में लगाया गया है. सोहनलाल उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट बूंदी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस और पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा बीकानेर में लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनाव क्यों हार गई थी कांग्रेस? अशोक गहलोत ने बता दी असली वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)