IAS Tina Dabi Love Story: राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस अफसर हैं. उस समय वो पहली दलित महिला थीं जिन्होंने आईएएस की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था. अगले साल उन्होंने राजस्थान में आईएएस की नौकरी शुरू की. 2018 में टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में आईं. तब टीना ने अपने ही बैच के आईएएस अधिकारी अख्तर अमीर उल शफी खान से शादी की. अख्तर को दूसरा स्थान मिला था. लेकिन, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. 2018 में शादी हुई और नवंबर 2020 में तलाक की अर्जी दे दी गई. अगस्त 2021 में बाकयदा तलाक हो गया. अख्तर डेपुटेशन पर कश्मीर चले गये. टीना डाबी भीलवाड़ा (Bhilwara) में कोरोना के खिलाफ जंग में भीलवाड़ा मॉडल को सफल बनाने में जुट गईं, जिसकी उस समय पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी.


फिर सुर्खियों में हैं टीना डाबी
अब टीना डाबी फिर सुर्खियों में हैं. वजह है कि फिर से शादी करने जा रही हैं. टीना राजस्थान कैडर के 43 साल के डॉ प्रदीप गवंडे (Pradeep Gawande) से शादी करने जा रही हैं. 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में ब्याह संपन्न होगा. डॉ गवंडे जयपुर में पुरात्तव संग्रहालय विभाग के निदेशक हैं. टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं. दोनों पुरातत्व विभाग में पिछले 6 महीनों से एक साथ लंच कर रहे थे. पहली बार दोनों की मुलाकात 7 महीने पहले यहीं हुई थी. साथ-साथ लंच के दौरान दोनों ने एक दूसरे को जाना, समझा और फिर शादी करने का फैसला किया. 


'जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है'
टीना डाबी का कहना है कि वो इस शादी से खुश हैं, उनके परिवार के लोग भी खुश हैं. टीना का ये भी कहना है कि पहली शादी टूटने का अफसोस जैसा कुछ नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर आप निबाह नहीं सकते तो रिश्ते तोड़ लेना ही बेहतर होता है. इस बात को टीना ने भी समझा और अख्तर ने भी. दोनों आपसी सहमति से अलग हुए और विधिवत तलाक के बाद टीना दूसरी शादी करने जा रही हैं. टीना का कहना है कि वो आजकल की युवतियों को यही सलाह देना चाहती हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए. जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है. इस मौके का लड़कियों को लाभ उठाना चाहिए. एबीपी न्यूज की तरफ से टीना डाबी और प्रदीप गवंडे को शादी की मुबारकबाद.


ये भी पढ़ें:


Dr Archana Suicide Case: केंद्रीय मंत्री ने सीएम पर साधा निशाना, बोले- गहलोत जी आपको सुसाइड नोट पढ़ना चाहिए


Alwar News: सरिस्का के अफसर बन गए थे अंजलि के ड्राइवर, BJP नेता को उनसे मिलवाने को रहे बेताब, इधर बढ़ती गई आग