Rajasthan IAS-RAS Transfer : मेवाड़ के 6 IAS और 21 RAS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों में बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट
Rajasthan RAS Officers Transfer 2024: राजस्थान सरकार ने मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे के बाद बड़े स्तर पर अधिकारियों को तबादला किया है. सरकार ने 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादला किया है.
Rajasthan IAS-RAS Transfer List 2024: राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद सबकी निगाहें मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर टिकी हुई थी. शुक्रवार (5 जनवरी) को देर शाम सभी मंत्रियों में विभागों को बंटवारा कर उन्हें नियुक्त कर दिया गया. इसके बाद देर रात राजस्थान में बड़ा स्तर प्रशासनिक फेरबदल हुआ.
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसी क्रम में मेवाड़ और वागड़ क्षेत्र में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव नजर आया. यहां 6 जिलों के कलेक्टरों का तबादला कर दिया और यहां पर 21 नए आरएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है. पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में बने नए जिले सलूंबर में कलेक्टर तैनात किया गया है.
मेवाड़-वागड़ में इन आईएएस अधिकारियों का तबादल
राजस्थान सरकार के प्रशासनिक फेरबदल के आदेश के बाद सबकी निगाहें मेवाड़-वागड़ के अधिकारियों के तबादले की सूची पर थी. इस क्षेत्र 6 जिला कलेक्टरों को प्रदेश सरकार ने तबादला कर दिया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ के कलेक्टर आलोक रंजन को चित्तौड़गढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा इन अधिकारियों को ट्रांसफर अन्य जगह तैनाती दी गई है. देखें लिस्ट
डॉ. भंवर लाल : सिरोही कलेक्टर से हटाकर राजसमंद कलेक्टर बनाया गया है.
अंकित कुमार सिंह : करौली कलेक्टर से डूंगरपुर कलेक्टर
डॉ. अरुण गर्ग : रिको जयपुर कार्यकारी निदेशक से सलूंबर कलेक्टर
अंजली राजोरिया : गंगापुरसिटी कलेक्टर से प्रतापगढ़ कलेक्टर
डॉ. इंद्रजीत यादव : प्रतापगढ़ कलेक्टर से बांसवाड़ा कलेक्टर
राम प्रकाश : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर संयुक्त शासन सचिव से उदयपुर नगर निगम आयुक्त
रीया डाबी : पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा से एसडीएम गिर्वा
इन आरएएस अधिकारियों का तबादला
राजस्थान सरकार ने मेवाड़ वागड़ के 21 आरएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है. नए तबादले के आदेश के तहत राकेश कुमार चित्तौड़गढ़ एडीएम, अंजुम ताहिर सम्मा को जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राकेश कुमार गुप्ता एडीएम रावतभाटा (चित्तौड़गढ़), अभिषेक गोयल एडीएम बांसवाड़ा, कुलराज मीणा एडीएम डूंगरपुर को लगाया गया है.
इसी तरह महेंद्र सिंह यादव एसडीएम छोटी सरवन (बांसवाड़ा), राजेंद्र सिंह एडीएम राजसमंद, विनोद कुमार मीणा एसडीएम बिच्छीवाड़ा (डूंगरपुर), रामचंद्र खटीक एसडीएम बागीदौरा (बांसवाड़ा), छोटू लाल शर्मा एसडीएम बेगू (चित्तौड़गढ़), अभिषेक चरण एसडीएम अरनोद (प्रतापगढ़), सुमन सोनल एसडीएम सेमरी (सलूंबर), उपेंद्र कुमार शर्मा एसडीएम मावली (उदयपुर), प्रभजोत सिंह गिल एसडीएम पीपलखूंट (प्रतापगढ़) सहित अन्य एसडीएम को लगाया है.
ये भी पढ़ें: