एक्सप्लोरर
Tina Dabi News: IAS टीना डाबी आज प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर के होटल में लेंगी सात फेरे, मराठी, राजस्थानी परंपराओं का दिखेगा खास कॉम्बिनेशन
Tina Dabi Marriage: आईएएस टीना डाबी आज जयपुर के एक होटल में शादी करने जा रही हैं. वे आईएस प्रदीप गवांडे से शादी कर रही है.
![Tina Dabi News: IAS टीना डाबी आज प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर के होटल में लेंगी सात फेरे, मराठी, राजस्थानी परंपराओं का दिखेगा खास कॉम्बिनेशन Rajasthan IAS Tina Dabi marriage today with Pradeep Gawande in a Jaipur hotel ANN Tina Dabi News: IAS टीना डाबी आज प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर के होटल में लेंगी सात फेरे, मराठी, राजस्थानी परंपराओं का दिखेगा खास कॉम्बिनेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/69725b0789fcc841d6cadd5b024bc781_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की फाइल फोटो)
IAS Tina Dabi Marriage Today: IAS टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) और प्रदीप गवांडे आज राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर के बाइस गोदाम स्थित एक फेमस होटल में यह हाई प्रोफाइल कपल तमाम रस्में निभाते हुए सात फेरे लेंगे.इस जोड़े की शादी में परिवार के लोगों सहित चुनिंदा गेस्ट ही मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि शादी की रीति-रिवाजों के बाद 22 अप्रैल को इसी होटल में टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने रिसेप्शन पार्टी भी रखी है.
मराठी वह राजस्थानी रीति रिवाज से होगी शादी
टीना डाबी और प्रदीप गावडे मराठी वह राजस्थानी रीति रिवाज से शादी करेंगे. दरअसल प्रदीप गावडे का परिवार मराठी है वहीं टीना डाबी की मां मराठी और पिता राजस्थानी है. इस हाई प्रोफाइल कपल की शादी में मराठी और राजस्थानी परंपराओं का एक खास कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इसलिए इस होटल में खास तैयारियां की गई है. बता दें कि टीना और प्रदीप के फैमिली मेंबर शादी में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. होटल में गेस्ट के लिए 50 से अधिक रूम बुक किए गए हैं.
टीना डाबी वर्तमान में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव का पदभार संभाल रही हैं
गौरतलब है कि आईएएस टीना डाबी वर्तमान में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव है और उनके मंगेतर प्रदीप गावडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव है. दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था. उसके बाद सोशल मीडिया से लगातर इनके रिश्ते की चर्चा होने लगी. इस हाई प्रोफाइल कपल की हाई प्रोफाइल शादी से पहले टीना डाबी ने कहा था कि, "मैं भी किसी आम लड़की की तरह शादी की तैयारियों में काफी व्यस्त हूं. लहंगे, कपड़े ,डेकोरेशन वगैरह सेलेक्ट कर रही हूं. मेरे लिए यह समय एक लंबी पीड़ा और दर्द के बाद जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय है."
टीना डाबी की पैदाइश भोपाल की है
टीना डाबी का जन्म, मध्य प्रदेश के भोपाल में नौ नवंबर, 1993 को हुआ था. टीना के पिता जसवंत डाबी भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल में महा प्रबंधक रहे हैं. जबकि, उनकी मां हिमानी डाबी भी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की अधिकारी रही हैं. टीना की छोटी बहन रिया डाबी भी 2020-21 की सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर्स में शामिल रही हैं.
टीना डाबी की है दूसरी शादी
गौरतलब है कि टीना डाबी की ये दूसरी शादी है. पहली शादी से तालाक होने के बाद अब वे राजस्थान में ही पदस्थ आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ सात फेरे ले रही हैं. प्रदीप गवांडे राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में निदेशक हैं. गवांडे चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं, आईएएस बनने से पहले प्रदीप चिकित्सक भी रहे हैं. प्रदीप का जन्म नौ दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था.
टीना डाबी ने पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी
एलबीएस एकेडमी, देहरादून में ही प्रशिक्षण के दौरान टीना डाबी और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2015 के दूसरे टॉपर कश्मीर के अतहर खान एक-दूसरे के करीब आए. दोनों ने 2018 में लव मैरिज की. इस शादी को लेकर टीना डाबी खूब चर्चा में रही थी. हालांकि, इनकी शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और 20 नवंबर, 2020 को आईएएस जोड़े ने जयपुर की एक पारिवारिक अदालत में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. कोर्ट ने 10 अगस्त, 2021 को इनके तलाक को मंजूरी दे दी थी. इस मामले में भी टीना डाबी ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion