Rajasthan IAS Transfer List: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इसके पहले राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सोमवार (2 अक्टूबर) की देर रात करीब 20 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई है. इसमें डॉ. आरुषी अजेय मलिक जो जयपुर में शासन सचिव एवं आयुक्त, बाल अधिकारिता विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, उन्हें जयपुर के संभागीय आयुक्त का कार्यभार दिया गया है.
सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा है कि सभी जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की कार्यवाही के बाद तुरंत अपने वर्तमान प्रभाव से कार्यमुक्त होंगे. इसी के साथ बिना अवकाश का उपयोग किए अपने नए पद का कार्यभार संभालेंगे.
यहां देखें पूरी लिस्ट-
इन्हें भी मिले नए पद
सलोनी खेमका, जो वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस उदयपुर हैं, उन्हें अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, ऋषभ मण्डल (वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद- कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) करौली के पद पर तैनात) को अतिरिक्त जिम्मा आयुक्त वाणिज्यिक कर (करापवंचन) विभाग जयपुर का मिला है.
इसके साथ ही, आईएएस अधिकारी गिरधर को संयुक्त शासन सचिव, उद्योग विभाग, जयपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
3 अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
आईएएस अधिकारी पूनम (जिनके पास संस्कृत शिक्षा विभाग के शासन सचिव की जिम्मेदारी है) को बाल अधिकारी विभाग के शासन सचिव और आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रश्मि गुप्ता (वर्तमान पद निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचि, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग) को महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त जिम्मा मिला है.
इसके साथ ही, ताराचंद मीणा (टीएडी उदयपुर आयुक्त) को खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर का निदेशक भी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ एक और केस दर्ज, कार्यक्रम में सीएम गहलोत के समर्थकों से झगड़े का आरोप