Rajasthan IAS Transfer: सीएम भजनलाल शर्मा ने की प्रशासनिक सर्जरी, 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर
Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा प्रसाशनिक फेरबदल किया है. राजस्थान में 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. कार्मिक विभाग की और से ये आदेश जारी किया गया.
Rajasthan IAS Transfer List: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने बड़ा प्रसाशनिक फेरबदल किया है. राजस्थान में देर रात 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. तीन को अतिरिक्त चार्ज दिया है. वहीं एक आईएएस अधिकारी को एपीओ किया गया है. कार्मिक विभाग की और से ये आदेश जारी किया गया. कार्मिक विभाग ने जो आदेश जारी किया है, उसके अनुसार, प्रदेश के 32 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं.
अलवर के कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का ट्रांसफर कर दिया गया है. कमर उल उस्मान को सीकर का कलेक्टर बनाया गया है. भंवर लाल को राजसंमद का कलेक्टर बनाया गया है. अरुण गर्ग को संबलूर का कलेक्टर बनाया गया है. इंद्रजीत यादव बांसवाड़ा के कलेक्टर बनाए गए हैं. केकड़ी के कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को वहां से हटकार राजस्थान मिड डे मिल का आयुक्त बनाया गया है. आशीष मोदी को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है.
इन जिलों के कलेक्टर बदले
बांसवाड़ा के कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा को हटा दिया गया है और उन्हें राजस्थान का शहरी पेयजल का कार्यकारी निदेशक बना दिया गया है. इसी तरह बालोतरा के कलेक्टर राजेंद्र विजय को भी उनके पद से हटा दिया गया है. उन्हें खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग में विशिष्ट शासन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. बारां के जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें राजस्व विभाग का विशिष्ट शासन सचिव बनाया गया है.
धौलपुर के कलेक्टर अनील कुमार अग्रवाल भी हटा दिए गए है. उन्हें विभागिय जांच आयुक्त बना दिया गया है. इसी प्रकार जोधपुर के कलेक्टर हिंमाशु गुप्ता को भी हटा दिया गया है. पाली कलेक्टर नमित मेहता को हटाकर उन्हें भीलवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Room Heater: सावधान! सर्दी से बचने के लिए आप भी करते हैं रूम हीटर का इस्तेमाल? हो सकती है ये गंभीर बीमारी