Rajasthan Crime: इब्राहिम की हत्या के पीछे की वजह क्या? भीलवाड़ा मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा
पिछले दिनों भीलवाड़ा के बड़ला चौराहे पर गुरुवार को फायरिंग हुई थी. दो सगे भाइयों पर हुई इस गोलीबारी में एक की मौत हो गई थी, जबिक एक भाई घायल हो गया था.
Murder In Bhilwara: भीलवाड़ा में सनसनीखेज इब्राहिम हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. यह हत्या बदले की भावना से की गई थी. हत्याकांड में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात के तार पूर्व में हुई हत्या की एक वारदात से जुड़े मिले. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे बाल अपचारी को निरूद्ध किया है.
आरोपियों से पिस्टल व गाड़ी बरामद
अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह ने भीलवाड़ा में वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने गुरुवार को हुए इब्राहिम हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई है. काछोला के पास से रघुवीर उर्फ कालू तापड़िया को हिरासत में लिया है जबकि उसके साथ एक नाबालिग को निरूद्ध किया है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने घटना के दौरान काम में ली गई पिस्टल और स्कूटी भी बरामद की है. आदर्श तापड़िया हत्याकांड का बदला लेने की नीयत से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी कि क्या इस मामले में अन्य लोग भी शामिल थे. पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले 15 दिन से बदला लेने की फिराक में थे. वारदात से पहले इब्राहिम और टोनी की रैकी कर रहे थे. शुक्रवार सुबह मृतक इब्राहिम का जनाजा निकालकर उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है.
दो सगे भाइयों पर हुई थी फायरिंग
दरअसल पिछले दिनों भीलवाड़ा के बड़ला चौराहे पर गुरुवार को फायरिंग हुई थी. पुलिस के मुताबिक, दो सगे भाई इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरूद्दीन उर्फ टोनी (22) पुत्र मुंशी खां पठान बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की तरफ जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए और दोनों भाइयों पर फायरिंग की. बदमाशों ने तीन राउंड फायर किया. गोली लगने से इब्राहिम पठान की मौत हो गई थी और उसका भाई कमरूद्दीन घायल हो गया था.
10 मई को हुआ था आदर्श तापड़िया हत्याकांड
पुलिस के मुताबिक, आदर्श तापड़िया हत्याकांड का बदला लेने के लिए इब्राहिम की हत्या की गई थी. भीलवाड़ा में 10 मई की रात को कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री नगर में आदर्श तापड़िया स्कूटी पर जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार दो लोगों ने सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त भी आदर्श की हत्या के बाद शहर में तनाव की स्थिति हो गई थी. गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए थे. तब भी प्रशासन ने जिले में इंटरनेट बंद किया था.
मृतक परिवार को 20 लाख मुआवजा
वारदात के बाद अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के बीच चली लंबी वार्ता के बाद आपसी सहमति बनी थी. प्रशासन ने मृतक के परिवार को 20 लाख मुआवजा, मुफ्त शिक्षा व नौकरी देने की बात कहकर मामला शांत करवाया. आश्वासन के बाद परिवार और प्रदर्शनकारी लोगों ने धरना समाप्त किया. समझाइश के दौरान अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी, एसपी आदर्श सिद्धू, एडिशनल एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें