Rajasthan Corona Vaccination: देशभर में डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्यक्रम चल रहा है. देश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना की वैक्सीन लगे, इस प्रोग्राम के तहत राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य कर दिया है. राज्य में 31 जनवरी तक सभी को कोविड की वैक्सीन लगवानी होगी. वैक्सीन नहीं लगाने वालों को सार्वजनिक जगहों पर जाने और घर से निकलने पर पाबंदी लगाई जाएगी. इसे लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में कई मोबाइल वैन और सेंटर्स पर लगातार वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तेज करने के निर्देश दिए हैं.
तेजी से किया जा रहा है वैक्सीनेशन
मोबाइल वैन के जरिए सड़कों पर या मार्केट के बीच वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में आने-जाने वाले या जो लोग घर से नहीं निकल सकते या जिनको काम से छुट्टी नहीं मिलती वो सभी वैक्सीन लगवा सकते हैं. जोधपुर (Jodhpur) स्वस्थ विभाग के आरसीएचओ कौशल दवे ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चल रहा है, जिले में करीब 250 सेंटर पर वैक्सीन लगाई जा रही है. 19 मोबाइल वाहन डॉक्टर के साथ वैक्सीनेशन लगाने के लिए हर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. ऑनलाइन स्लॉट बुक कर तुरंत वैक्सीनेशन का कार्यक्रम किया जा रहा है. राज्य सरकार और एनजीओ के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को तेज किया जा रहा है. प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन के ना रहे इसी को लेकर वैक्सीनेशन का व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
क्या कहते हैं आंकड़े
- जोधपुर जिले में 93 प्रतिशत लाभार्थियों को पहली डोज लगाई जा चुकी है.
- 73 प्रतिशत लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
- जिले में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को 60 प्रतिशत वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
- प्रिकॉशन डोज 32000 लाभार्थियों को लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: