Rajasthan News: राजस्थान में बायोडीजल के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में जोधपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही करीब 2 हजार लीटर अवैध बायोडीजल जब्त किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार बनते ही 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत भ्रष्टाचारियों, गैंगस्टर और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस को फ्री हैंड देते हुए अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, इसी के तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस के दीक्षा के धर्मेंद्र सिंह यादव ने अवैध बायो डीजल कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस थाना भोपालगढ़ के हिंगोली में एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी से दो प्लास्टिक की टंकियां में भरा हुआ 2000 लीटर अवैध बायोडीजल को जब्त किया गया है. साथ ही पिकअप गाड़ी के ड्राइवर हुक्माराम को गिरफ्तार किया गया है. 


अवैध बायोडीजल कारोबार को लेकर सख्ती


जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश के बाद 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध बायोडीजल की खरीद-फरोख्त की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के सभी थानाध्यक्षों और जिला विशेष टीम को निर्देश दिये गये थे. 15 फरवरी को जयदेव सियाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SIUCAW) जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन में जिला विशेष टीम के श्रवण कुमार हैड कानि की सूचना पर जिला विशेष टीम और भोपालगढ़ पुलिस थाना की टीम ने संयुक्त रूप से हिगोली-शेखनीयवास डामर सड़क पर सरहद हिगोली में एक पिकअप गाड़ी को रूकवाया और कड़ाई से पूछताछ की गई.


2 हजार लीटर अवैध बायोडीजल जब्त


पिकअप गाड़ी पर ड्राईवर सीट पर बैठै व्यक्ति ने उस पर रखी प्लास्टिक की टंकियों में बायोडीजल होने की बात कही. कुल 2000 लीटर अवैध बायोडीजल बरामद कर लिया गया. मौके पर रसद विभाग के अधिकारी को सैम्पल लेने के लिए सूचित किया गया. अवैध बायोडीजल के कारोबार करने वाले आरोपी हुक्माराम, पुत्र उम्मेदाराम को भोपालगढ़ पुलिस थाने की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नागौर जिले के बिरलोका पुलिस थाना खिवसर का निवासी बताया जा रहा है. बायोडीजल की अवैध खरीद फरोख्त के सबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.


पुलिस टीम को पुरस्कार


अवैध बायोडीजल के खिलाफ कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण की ओर से इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले जिला विशेष टीम के श्रवण कुमार, चिमनाराम, भवानी चौधरी, वीरेन्द्र, गोपालराम, पप्पूराम, सुरेश डूडी पुलिस थाना भोपालगढ़ थानाधिकारी देवकरण उ.नि, सुरेश बिश्नोई हैड कानि पुखराज को सम्मानित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'बैंक अकाउंट्स फ्रीज' मामले पर भड़के अशोक गहलोत, कहा- 'बीजेपी के इशारों पर...'