Barmer News: बाड़मेर में हैवानियत, दूसरी शादी करने पर बेटी के पिता के नाक-कान काटे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
Rajasthan News: पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, वहीं पीड़ित का निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
![Barmer News: बाड़मेर में हैवानियत, दूसरी शादी करने पर बेटी के पिता के नाक-कान काटे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार Rajasthan: In Barmer, Angered by daughter's second marriage, ex-husband cut off ex-wife father nose and ears ann Barmer News: बाड़मेर में हैवानियत, दूसरी शादी करने पर बेटी के पिता के नाक-कान काटे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/8ac5966061d6490862725edbba7b6aec1663478335632371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barmer Crime: राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने पूर्व ससुर के नाक-कान काट डाले और उन्हें अपने साथ ले गया. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. दरअसल मामला ये था कि शख्स के पूर्व ससुर ने शख्स से तलाक के बाद अपनी बेटी की शादी कहीं और कर दी थी, जिससे वह शख्स यानी उस महिला का पहला पति तिलमिला गया और उसने अपने पूर्व ससुर के नाक-कान काट डाले.
घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद पूरे जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव खारा डेर ओगाला थाना सेड़वा निवासी दो मुख्य आरोपी मनोहर उर्फ कंवरा राम विश्नोई और गोगाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. बाकी बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है.
एसपी ने खुद की मामले की निगरानी
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 13 सितंबर की रात थाना सेड़वा अंतर्गत सोनडी गांव निवासी एक व्यक्ति पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया और उसके नाक कान काट दिए, जिसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया गया. घटना की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह एवं सीओ धर्मेंद्र डूकिया की देखरेख तथा थानाधिकारी सूरजभान सिंह के नेतृत्व में थाना सेड़वा से एक विशेष टीम गठित की गई.
पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को दबोचा
गठित विशेष टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच करते हुए वांछित बदमाशों के छुपने के स्थानों की जानकारी कर सभी जगहों पर दबिश दी गई. शनिवार को जालौर जिले में बेड़िया गांव से घटना के दो मुख्य आरोपी भाइयों मनोहर उर्फ कंवरा राम और गोगा राम को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में थाना सेड़वा के एएसआई अचलाराम की विशेष भूमिका रही.
दूसरी शादी करने पर बेटी के पिता को दी क्रूर सजा
मामला बाडमेर जिले के सेडवा थाना इलाके का है. पीड़ित सुखराम विश्नाई इस समय अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज जारी है. सुखराम विश्नोई आदर्श सोनड़ी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि सुखराम की बेटी की शादी कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन दामाद अक्सर शराब पीकर बेटी से मारपीट करता था तो बेटी को तलाक दिला दिया. काफी समय से बेटी घर में ही रह रही थी. कुछ सप्ताह पहले सुखराम ने अपनी बेटी की दूसरी जगह पर शादी कर दी. इस शादी के बाद से पहले ससुराल वाले गुस्सा थे, और लगातार धमकियां दे रहे थे.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan News: CPS पद्धति से होगी अफीम की खेती, तस्करी की संभावना कम, NCB जारी करेगा लाइसेंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)