Rajasthan: भरतपुर में लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार से की घर की मांग, बोले महंगाई बढ़ी लेकिन इनकम नहीं
Bharatpur News: भरतपुर में लोगों ने आवास की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहा कि वो करीब 50 वर्षों से किराए पर मकान लेकर रह रहे हैं. महंगाई बढ़ने के कारण अब उनका किराए पर रहना मुश्किल हो रहा है.
![Rajasthan: भरतपुर में लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार से की घर की मांग, बोले महंगाई बढ़ी लेकिन इनकम नहीं Rajasthan In Bharatpur people demonstrated and demanded house from the government, know they said ann Rajasthan: भरतपुर में लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार से की घर की मांग, बोले महंगाई बढ़ी लेकिन इनकम नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/3266f3feef37300fb1528eac82296254_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur People Demanded House From Government: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में ऐसे कई परिवार हैं जो लगभग 50 वर्षों से किराए के मकान में रह रहे हैं. ये लोग सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Housing Scheme) या मुख्यमंत्री आवास योजना (CM Housing Scheme) के तहत मकान दिलवाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, राज्य सरकार ऐसे लोगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में सोमवार को काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने रैली (Rally) निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचे. इन लोगों ने आवास दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया.
किराए पर रहना मुश्किल हो रहा है
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वो करीब 50 वर्षों से भरतपुर शहर में किराए पर मकान लेकर रह रहे हैं. उनके पास रहने के लिए कोई अपना घर नहीं है. महंगाई बढ़ने के कारण अब उनका किराए पर रहना मुश्किल हो रहा है. लोगों का कहना है की महंगाई के इस दौर में ना तो वो घर का किराया निकाल पा रहे हैं और ना ही अपने बच्चों का सही तरीके से भरण पोषण कर पा रहे हैं. लोगों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें रहने के लिए घर मुहैया करवाए जिससे वो भी अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सकें.
महंगाई बढ़ी लेकिन इनकम नहीं
भरतपुर शहर में हजारों लोग बाहर से आकर किराए के मकानों में रह रहे हैं. महंगाई बढ़ने के साथ ही घरों का किराया भी बढ़ा लेकिन इनकम नहीं बढ़ी. जिससे लोगों के सामने अब परिवार को पालने में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन किराए पर रहने वाले लोग राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मांग करते रहते हैं की उन्हें जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाया जाए.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने की ये मांग
लोगों ने मांग की है कि उन्हें निशुल्क मकान दिलाए जाएं साथ ही किराए पर मकान लेकर रह रहे सभी बेरोजगार और गरीबों को खाद्य सुरक्षा से जोड़कर उन्हें गेहूं दिलवाया जाए और सभी वृद्ध महिला और विकलांग लोगों की पेंशन बढ़ाकर हर महीने 3 हजार रुपए की जाए. रोजमर्रा में काम आने वाली चीजों के दाम कम किए जाएं, शहर की सरकारी जगह पर पुराने समय से बसे लोगों को निशुल्क पट्टे दिए जाएं. बिजली और पानी के कनेक्शन पर भारी लूट की जा रही है जिसे हटाकर पुराने तरीके से कनेक्शन दिए जाएं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)