Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार सुबह गौ तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हुई जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी. पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान दो गौ तस्कर खेत में गड्ढे में गिरने से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने एक कैंटर गाड़ी से चार गोवंश मवेशियों को मुक्त करा गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, चार कारतूस एवं एक खाली कारतूस बरामद की हैं.
वंदिता राणा ने क्या बताया?
बतादें कि, दौसा की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि शुक्रवार देर रात थाना सदर की पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की गाड़ी में गौ तस्कर गोवंशीय मवेशी भरकर नांगल बैरसी की तरफ आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि थाना सदर पुलिस एवं जिला विशेष डीएसटी टीम ने शुक्रवार रात डेढ़ बजे जिरोता मोड पर नांगल बैरसी की तरफ आ रहे इस वाहन को रोकने का प्रयास किया, उसी दौरान चालक गाड़ी को पीछे ले जाने लगा तो गाड़ी कीचड़ में फंस गई.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, तभी उनमें से चार व्यक्ति नीचे उतर कर गोलियां चलाता हुए ज्वार के खेतों में भाग गए. गाड़ी में चार गोवंशीय मेवशी पैर बांधकर भरे थे. खेतों में भागे तस्करों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई दल को भी बुलाया गया.
राणा के मुताबिक पुलिस टीमों को 6-7 घंटे की तलाश के बाद शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस को खेत में छुपे तीन बदमाश दिखाई दिए और उनमें से एक बदमाश ने फिर पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाब में पुलिस बल ने गोलियां चलायी और साजिद मेव एक बदमाश के पैर में गोली लगी. वहींं पुलिस के मुताबिक, साजिद मेव (32) और उसके साथी मोहम्मद रईस मेव (24) एवं इरफान मेव (28) हरियाणा के पलवल के रहने वाले हैं.
क्या हैं पूरा मामला?
बतादें कि, जीरोता मोड़ के पास एक गौवंश से भरे ट्रक को रुकवाया गया पर तस्कर ट्रक छोड़कर भाग गए थे. आगे शेखावत ने बताया कि चार गौ तस्कर थे. रात में खेतों की घेराबंदी करके लगभग 25 पुलिस के जवानों ने इन तस्करों को खेत से बाहर नहीं जाने दिया. तभी तुरंत दिन होने के बाद इन्हें ढूंढने का अभियान शुरू किया गया. गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. ऐसे में पुलिस को भी गौतस्करों पर जवाबी फायरिंग करनी पड़ी.
मामला सदर थाना क्षेत्र में बीती रात हुआ. जब पुलिस रात की गश्त कर रही थी. तब अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर पास के खेत में जाकर छिप गए. जिस पर सदर पुलिस और डीएसटी टीम ने रात भर सर्च किया. खेत को घेरकर मौके पर टीम जमी रही. पुलिस ने घायल हुए गौतस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉ हिमांशु शर्मा ने बताया कि तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है और इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections: MLA सूर्यकांता व्यास ने जमकर की सीएम गहलोत की तारीफ, गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- 'बुढ़ापे में...'