Udaipur: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) संभाग के डूंगरपुर जिले (Dungarpur District) में बुधवार को चौकाने वाली वारदात सामने आई. जहां बख्शीस (Bounty) में मिले 200 रुपए के बंटवारे के लिए युवक ने अपने चाचा की पत्थर से हमला करके हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस (police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच चल रही है. इस मामले में आरोपी की पहचान शांतिलाल फनात और मृतक की पहचान शंकर लाल फनात के रूप में हुई.


पुलिस ने घटना के संबंध में यह कहा
इस घटना के संबंध में सदर थाना के एसएचओ हजारीलाल ने बताया कि, "पालवड़ा गांव के बिलिया फला मृतक शंकर फनात और परिवार के सदस्यों ने मिलकर, देवल के सतियाल फला निवासी सोहनलाल फनात से उधार में एक सप्ताह पहले 6 हजार रुपए में बकरा खरीदा था." उन्होंने आगे बताया कि, "मंगलवार शाम के समय बकरे के रुपए देने वह सभी देवल गांव गए थे. सोहनलाल को 6 हजार रुपए दिए तो उसने समय पर भुगतान करने से खुश होकर 200 रुपए वापस शंकर को लौटा दिए. इसके बाद सभी लोग बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट गए."


Rajasthan News: असिस्टेंट इंजीनियर और महिला चिकित्सक आत्महत्या मामले में गहलोत सरकार एक्शन मोड में, हुई ये बड़ी कार्रवाई


एसएचओ हजारीलाल ने बताया कि, "घर लौटते समय भतीजे शांतिलाल फनात रास्ते में बाइक रोक कर, अपने चाचा शंकर फनात से 200 रूपये बंटवारा करने के लिए कहा. इस दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, कहासुनी के दौरान शांतिलाल ने चाचा शंकर के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद शांतिलाल ने पत्थरों से हमला कर शंकर लाल फनात की गला दबाकर हत्या कर दी. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद परिवार के दूसरे सदस्यों ने झगड़े में बीचबचाव करने की कोशिश की, लेकिन इस मारपीट में शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
 
मृतक के बेटे ने पुलिस हत्या का मामला दर्ज करवाया
मारपीट में शंकर को घायल अवस्था में परिवार के लोग खेरवाड़ा अस्पताल इलाज के लिए ले गये, जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार के लोग शव को लेकर वापस घर आ गए. रात भर शव को घर के आंगन में रखा. वहीं मृतक के बेटे अश्विन फनात ने शांतिलाल फनात के खिलाफ पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 


 


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: उदयपुर में गर्मी से शेर और बाघ के भी छूट रहे हैं पसीने, राहत देने के लिए लगा पंखा