Rajasthan: दहेज के लालच में पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पूरी खबर पढ़ दंग हो जाएंगे आप
भरतपुर में हैवान बने दहेज लोभी पति ने रिश्तेदारों से पत्नी का रेप करवाया. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
Rajasthan Crime News: अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने अपनी ही पत्नी के साथ दगा किया है. पति-पत्नी के पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने वाले दो मामले राजस्थान में सामने आए हैं. यहां भरतपुर में हैवान बने दहेज लोभी पति ने रिश्तेदारों से पत्नी का रेप करवाया. मेड़ता में पत्नी ने अपने पति पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया. दोनों ही मामले दहेज प्रताड़ना से जुड़े हैं. सभ्य समाज में इंसानियत को शर्मसार करने वाली इन घिनौनी वारदातों के बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
दहेज लोभी पति ने पार की हैवानियत की हदें
भरतपुर की पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 25 मई 2019 को हरियाणा के पुन्हाना इलाके में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. ससुराल वाले डेढ़ लाख रुपए नकदी और एक बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे.
दहेज में नकदी और बुलेट नहीं मिलने पर पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ एक घिनौना कदम उठा डाला. पति ने अपने जीजा और दो रिश्तेदारों को बुलाकर खुद की आंखों के सामने पत्नी का रेप करवाया. सनसनीखेज वारदात को अंदाज देते हुए मोबाइल से वीडियो भी बना लिया. इसके बाद पत्नी को दहेज नहीं देने का ताना देते हुए वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर भरपाई करने की धमकी दी. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.
पत्नी को कॉल गर्ल बताकर पोस्ट किए वीडियो
मेड़ता निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि जोधपुर निवासी पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसे घर से निकाल दिया था. इस मामले में उसने मुकदमा दर्ज करवाया था. दहेज प्रताड़ना का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इसी बात से खफा पति ने बदनाम करने के लिए 4 व 6 अप्रैल को यूट्यूब चैनल पर फर्जी आईडी से फोटो में फेरबदल करते हुए फोटो व आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दिए.
वीडियो में कॉल गर्ल जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल नंबर भी लिख दिए. पति की इस घिनौनी हरकत के कारण अब पत्नी के पास अनजान लोगों के कॉल आ रहे हैं. लोग फोन पर गंदी बातें बोल रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि पति ने समाज में बदनाम करने के लिए ऐसा कृत्य किया है. इस साजिश में सास भी शामिल है. विवाहिता का पति रेलवे में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. विवाहिता के एक पुत्री है. पुलिस आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: निशुल्क जांच और दवा के साथ अब प्रदेश के अस्पतालों को मिलेगा सरकार से इमप्रेस्ट मनी फंड