Power Crisis in Rajasthan: राजस्थान में कोयले की कमी के कारण बिजली संकट गहराता जा रहा है. यहां बिजली की मांग 31 फीसदी तक बढ़ गई है. 6 करोड़ 69 लाख यूनिट की डिमांड पिछले साल अप्रैल महीने की तुलना में बढ़ी है. प्रदेश में बिजली संकट की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गांवों-कस्बों के साथ अब शहरी क्षेत्रों में भी बिजली कटौती की जा रही है.
विद्युत मांग में अप्रत्याशित बढ़ोतरी एवं उपलब्धता में कमी को देखते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 11 जिलों में कटौती का शेड्यूल तय किया है. अब 24 घंटे में से सुबह और शाम के वक्त 3 घंटे बिजली बंद रहेगी.
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के 11 जिलों में जिला मुख्यालय को छोड़कर सभी म्यूनिसिपल क्षेत्रों में कटौती की जाएगी. सभी नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय तीन घंटे विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कटौती जारी है.
किस जिले में कब-कितनी कटौती
अजमेर व भीलवाड़ा जिले में प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे एवं प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक तथा सायं 7 बजे से 8 बजे तक
नागौर जिले में प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे एवं प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक तथा सायं 7 बजे से 8 बजे तक
सीकर व झुंझुनूं जिले में प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे एवं प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक तथा रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक
चितौडगढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले में प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे एवं प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक तथा रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक
उदयपुर जिले में प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे एवं प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक तथा रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक
राजसमंद, बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे एवं प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक तथा रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: पॉलिटिकल साइंस के पेपर में पूछे गए सवाल पर केंद्र ने राजस्थान शिक्षा विभाग से मांगा जवाब