(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
G-20 Summit: जोधपुर में तैयारियां शुरू, नगर निगम सभी वार्डों में चलाएगा विशेष सफाई अभियान
Jodhpur News: महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने बताया कि सफाई अभियान के तहत डिवाइडर पर रंग रोगन करने, दीवारों पर पेंटिंग, मुख्य सड़कों पर सफाई, डिवाइडर के आस-पास सफाई जैसे कामों को अंजाम दिया जाएगा.
Jodhpur News: जोधपुर शहर में पहली बार जी 20 (G-20 Summit) देशों का महत्वपूर्ण सम्मेलन होने जा रहा है. इसको लेकर जोधपुर के नगर निगम उत्तर-दक्षिण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए नगर निगम उत्तर-दक्षिण ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद शुरू कर दी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को देखते हुए नगर निगम उत्तर व दक्षिण की ओर से अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह से प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है.
महापौर बोलीं- सभी वार्डों में चलाया जाएगा सफाई अभियान
महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि दुनिया के 20 देशों के प्रतिनिधि मंडल जोधपुर का दौरा करेंगे, इस दौरान शहर में भ्रमण के अलावा महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित होंगी, इसको देखते हुए जनवरी के पहले सप्ताह से विशेष सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी वार्डों में नियमित सफाई के अलावा सभी वार्डों में अतिरिक्त मेन पावर लगाकर सफाई करवाई जाएगी. अभियान के दौरान कंटीली झाड़ियों को हटाने, वार्ड में पड़े मलबे को हटाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डिवाइडर पर रंग रोगन करने, दीवारों पर पेंटिंग करने, मुख्य सड़कों पर सफाई और डिवाइडर के आसपास सफाई करने का काम भी इस अभियान के तहत किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कई मायनों में महत्वपूर्ण- महापौर दक्षिण
महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि फरवरी में जी-20 देशों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कई मायनों में महत्वपूर्ण है और इसमें दुनिया भर के अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम को देखते हुए नगर निगम दक्षिण में जनवरी के दूसरे सप्ताह से विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने बताया कि इस अभियान के दौरान वार्ड वार सफाई कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे और इस दौरान पूरे वार्ड में सफाई सीवरेज के कार्य होंगे. इसके अलावा रोड डिवाइडर पेंटिंग करने, मुख्य सड़क पर कलर वॉशिंग करने, पेड़ों की छंटाई करने, हाथ ठेलों वालों को व्यवस्थित करने, अवैध बैनर होर्डिंग हटाने, आवारा पशुओं को पकड़ने और धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सफाई का कार्य किया जाएगा. महापौर दक्षिण वनीता सेठ बताया कि हमारा प्रयास होगा कि यहां आने वाले विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल जोधपुर की स्वच्छ छवि लेकर जाएं.