Jaipur Weather News: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में कल से बारिश हो रही है. जयपुर (Jaipur), अलवर (Alwar), कोटा (Kota), सीकर, चूरू जिले में शुक्रवार को सुबह से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बारिश का यह दौर आगामी तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है. विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, टोंक चूरू, नागौर जिलो के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.


राजधानी जयपुर में हुई है 51.2 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अलवर के कोटकासिम में 12 सेंटीमीटर, बारां के अंता में 9 सेंटीमीटर, अलवर के गोविंदगढ़ और बानसूर, जयपुर के पावटा में 8-8 सेंटीमीटर, अजमेर के टाटगढ में 7 सेंटीमीटर, भरतपुर के नगर में 7 सेंटीमीटर, झालावाड़ के पचपहाड़ में 7 सेंटीमीटर, टोंक के उनियारा और अलीगढ़ में 7-7 सेंटीमीटर, राजसमंद के देवगढ़ में 7 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 5 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक राजधानी जयपुर में 51.2 मिलीमीटर, पिलानी में 32.1 मिमी, अलवर-कोटा में 12-12 मिमी, चूरू में 9 मिमी, करौली में 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.


Rajasthan News: राजस्‍थान विधानसभा में 'स्‍वास्‍थ्‍य का अधिकार' विधेयक पर चर्चा, हर साल होंगे 14.55 करोड़ खर्च


तापमान में जारी है गिरावट
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को राज्य के सभी प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार रात का तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.


Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने राजस्थान सरकार पर बोला हमला, गहलोत-पायलट को लेकर कही ये बात