Rajasthan Income Tax Raids: राजस्थान में मिड डे मील योजना में हुए धांधली के बाद के आयकर विभाग ने बुधवार को एक साथ 53 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसमें अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर छापेमारी की जा रही है. राजधानी जयपुर जिले में कोटपूतली में भी छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में 300 से अधिक पुलिसकर्मी और 100 वाहन शामिल हैं. इसके साथ ही आयकर विभाग ने सुरक्षा के लिए CRPF के जवानों को भी साथ लिया है.

मंत्री की है पोषाहार बनाने की फैक्ट्री
राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव की कोटपूतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है. कथित तौर पर उसमें पैसे को लेकर धांधली हुई है. जिसके बाद आयकर विभाग ने मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारियों के काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके अलावा कारोबारी के दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है. इस जांच के बाद आयकर विभाग आगे की कार्रवाई करेगी.


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत का दावा, कहा- राजस्थान में 88 फीसदी परिवार स्वास्थ्य बीमा के दायरे में

सरकार ने दिया था यह आदेश
बता दें कि बीते दिनों सरकार ने निर्देश दिया था कि बच्चों को हर हाल में पौष्टिक और गुणवत्ता वाला भोजन मिलना चाहिए. अगर लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. यानी अब मिड डे मील योजना के तहत परोसे जाने वाला खाना गुणवत्ता वाला नहीं हुआ या जली हुई रोटी बच्चों को परोसी गई तो इसके जिम्मेदार संस्थान के प्रधान को माना जाएगा.


Rajasthan News: राजस्थान में डिजिटल अपराध पर लगेगी लगाम! 32 जिलों में साइबर थाने खोलेगी गहलोत सरकार