Jaipur: राजस्थान के जयपुर और कोटा में तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी रही. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए इनकम टैक्स के 300 से भी ज्यादा कार्मिक और अफसरों के साथ 100 पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर इस छापेमारी को अंजाम दिया है. जयपुर सहित कोटा में करीब 36 जगह तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही. इस चर्च के बाद बड़ी मात्रा में काला धन मिलने की बात सामने आ रही है. इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद कोटा और जयपुर में रहने वाले कारोबारी और उनके परिवार में हड़कंप मच गया.


इनकम टैक्स चोरी की सूचना पर जयपुर और कोटा के व्यापारी आलोक कोटा वाला जो रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, ज्वेलरी, होटल, हॉर्टिकल्चर, मकराना मूर्ति, होटल हयात का कंस्ट्रक्शन कारोबारी हैं. जयपुर में अब तक 70 करोड़ से भी ज्यादा काली कमाई मिलने का अनुमान है. इसमें चार करोड़ के ज्वेलरी और लेन-देन के डॉक्यूमेंट आईटी विभाग के हाथ लगे हैं. बता दें कि कई बैंकों में कारोबारियों के करीब 24 लोग मिले हैं.


बेटी की शादी में खर्च किए थे 100 करोड़ से ज्यादा खर्च
आशीष होटल ऑफ ग्रुप के मालिक ने अपनी बेटी की शादी पर बेहिसाब रुपये खर्च किया था. सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किए थे. शादी में उसने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, जैकलिन फर्नांडीस सहित कई सेलिब्रिटीज को बुलाया था. इसके विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थी. इनकम टैक्स अफसरों को सर्च में पता चला कि आशीष ग्रुप का कोरोना वायरस टेस्ट का काम भी है. इसके साथ ही कोटा और जयपुर में कई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर फ्लैट बेचने के कारोबार से जुड़ा है.


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम, यहां करें चेक


शनिवार रविवार तक चल सकती है कार्रवाई
सूत्र बताते हैं कि आलका कोटावाला, प्रमोद कोटावाला, आशीष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल चंद्रकांत ठक्कर और अक्षत ठक्कर, कमलेश जैन, भीमाराम पन्नालाल और इनके करीबियों के 37 ठिकानों पर छापेमारी में बड़ी टैक्स चोरी उजागर हो सकती है. 200 से ज्यादा इनकम टैक्स और पुलिस कर्मचारी-अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं. शनिवार-रविवार तक यह कार्रवाई चल सकती है.


इन जगहों पर जांच जारी
जयपुर के मालवीय नगर में रॉयल इंडिया ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, मालवीय नगर में बन रहे होटल, हथरोई में होटल आशीष, हथरोई स्कूल के सामने कॉर्पोरेट ऑफिस और एमआई रोड पर शोरूम यूनिक आर्ट्स, रामनिवास बाग के पास एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई चल रही है. जयपुर में सी-स्कीम, अजमेर रोड, वैशाली नगर, टोंक रोड, जौहरी बाजार, कोटावाला मार्केट, त्रिपोलिया बाजार, क्रॉप्स मार्केट गार्डनिंग और हॉर्टिकल्चर में काम करने वाली कंपनी- सेंट्रल ऑर्चिड्स प्राइवेट लिमिटेड, रेसीडेंस, ऑफिस और शोरूम समेत कई ठिकानों पर इंवेस्टीगेशन किया जा रहा है.


इन ठिकानों पर हो रही है कार्रवाई
कोटा के एरोड्रम सर्किल पर मॉल और ग्रामीण पुलिस लाइन इलाके में रियल स्टेट के कारोबार पर भी छापा डाला गया है. आशीष ग्रुप के नाम से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर फ्लैट बेचने के काम में पैसा कहां से लगाया गया, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. सैकड़ों की संख्या में मकान-फ्लैट बनाकर कारोबारियों ने लोगों को बेचे हैं. कोटा में आशीष ग्रुप के देवाशीष सिटी, बरखेड़ा में ग्रीन होम्स, आकाश मॉल, श्रीनाथपुरम में आनंदम अपार्टमेंट, समेत ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. आकाश मल्टीप्लेक्स मॉल इसी ग्रुप का है.


इनकी की जा रही जांच पड़ताल
जयपुर के टोंक रोड पर रॉयल पाम, जवाहर सर्किल पर दी पैलेडियम, महावीर नगर टोंक रोड पर रॉयल पाम, वैशाली नगर में नेशनल हैंडलूम के पास सिया होम्स, विद्याधर नगर में सुहाग रेजिडेंस, बापू नगर राजेंद्र मार्ग पर वेस्टएंड, जगतपुरा के सिद्धार्थ नगर-मनोहरपुरा में पम्पोश, होटल आशीष के पास अकाशिया, मानसरोवर में धन्वंतरि हॉस्पिटल के पास सत्यम अपार्टमेंट इसी आशीष ग्रुप की प्रॉपर्टी हैं. इन सब में इंवेस्टमेंट और फ्लैट के खरीद-बेचान से जुड़े डॉक्यूमेंट की जांच-पड़ताल की जा रही है.


Rajasthan News: राजस्थान में हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट की रजिस्ट्री सस्ती, जानें- स्टाम्प ड्यूटी में कितने की छूट?