Rajasthan Income Tax Raids: राजस्थान में मिड डे मील योजना में हुई कथित धांधली के बाद के आयकर विभाग ने बुधवार को एक साथ 53 ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर भी रेड पड़ी. वहीं इस छापेमारी को लेकर अब राजेंद्र यादव का बयान सामने आया है.
जल्द ही सब साफ हो जाएगा
इस छापेमारी को लेकर गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा, "आयकर विभाग के अधिकारी आज सुबह 8 बजे मेरे परिसर में आए. उन्होंने राजस्थान, उत्तराखंड और गुरुग्राम में मेरे ठिकानों पर भी छापा मारा, जहां मेरे बच्चे और परिवार व्यापार करता है. तलाशी अभियान जारी, जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा."
मंत्री की है पोषाहार बनाने की फैक्ट्री
दरअसल राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव की कोटपूतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है. कथित तौर पर उसमें पैसे को लेकर धांधली हुई है. जिसके बाद आयकर विभाग ने मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारियों के काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके अलावा कारोबारी के दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है. इस जांच के बाद आयकर विभाग आगे की कार्रवाई करेगी.
रेड में 300 से अधिक पुलिसकर्मी
राजधानी जयपुर जिले में कोटपूतली में भी छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में 300 से अधिक पुलिसकर्मी और 100 वाहन शामिल हैं. इसके साथ ही आयकर विभाग ने सुरक्षा के लिए CRPF के जवानों को भी साथ लिया है.
ये भी पढ़ें