Bharatpur News: राजस्थान की एक निर्दलीय महिला विधायक के एक आपत्तिजनक एडिटेड वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित विधायक ने आपत्तिजनक वीडियो की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखित में शिकायत दी है, जहां उन्होंने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और एडिट करने वाले खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 


जानकारी के अनुसार, निर्दलीय महिला विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में विधायक का फोटो जोड़ कर वायरल किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में किसी अन्य महिला के आपत्तिजनक फोटो के साथ विधायक का फोटो जोड़ दिया गया है. इस संबंध में महिला विधायक ने भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को लिखित में शिकायत दी है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को भी इस मामले में शिकायत भेजी है.


'मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश'
आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. जिसमें एडिट करके मेरा फोटो भी जोड़ा गया है. मेरा इस वीडियो से कोई लेना देना नहीं है." उन्होंने कहा, "इस तरह के आपत्तिजन वीडियो में मेरी फोटो एडिट करके वायरल कर, मेरी सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. मैं इस वीडियो का खंडन करती हूं और कहना चाहती हूं कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में एक मजबूत जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित हुई हूं. मेरी छवि को धूमिल करने के लिए लोग मेरे साथ सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतें कर रहे हैं."


वायरल पर वीडियो पर विधायक ने क्या कहा?
महिला विधायक ने सरकार से मांग की कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए. जब जनप्रितिनिधि महिला के साथ ऐसा हो रहा है, तो आम महिला के साथ क्या होता होगा? यह सोचने वाली बात है. ऐसे लोगों पर प्रशासन और सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे लगे कि महिलाएं सुरक्षित हैं. वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा, "आपत्तिजनक वीडियो को लेकर मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष को भी लिखित में शिकायत दी गई है, जिससे ऐसी वीडियो बनाने और वायरल करने वाले खिलाफ कार्रवाई हो सके."


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: सांवलिया सेठ मंदिर का नया रिकोर्ड, भक्तों ने 6 दिन में दान किए इतने करोड़ और सोना-चांदी