कुछ करने की चाहत हो, मन में अटूट विश्वास हो और किसी का साथ हो तो हर मंजिल को पाया जा सकता है. एक ऐसे दम्पत्ति हैं जो वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) बनाने निकले हैं. वह तीन साल से भी अधिक समय तक भारत का भ्रमण करेंगे और ग्रामीण क्षेत्र में जाकर वहां के कल्चर को देखेंगे, समझेंगे. जयपुर के रहने वाले अनिल मेहता अपनी पत्नी गीता के साथ भारत भ्रमण कर रहे हैं. वह 3 साल 15 दिन अर्थात 1111 दिन भारत का भ्रमण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. इस भ्रमण के दौरान वह होटल में नहीं ठहरेंगे और बड़े शहरों का भी रुख नहीं करेंगे.


गाड़ी बनी घर, हर सुविधाएं हैं इसमें


जयपुर (jaipur) के अनिल व गीता ने बताया कि भारत भ्रमण में आने वाली समस्याओं को पहले चिन्हित किया और हर उस जरूरत का ध्यान रखा जो रास्ते में हो सकती है, इसके लिए एक ऐसा वाहन बनाया जिसमें सोने से लेकर खाना बनाने और अन्य सुविधाएं हैं, जिसे कैरावन कहा जाता है. इस कैरावन में घर में जैसे रहते हैं उसी के अनुसार इसे मोडिफाई किया गया है.


यह घूमते हुए कोटा आए हैं और यहां उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सुबूतों के तहत थाने में एंट्री कराई है और हर जगह ऐसा ही कर रहे हैं. इस कैरावन में ये दंपती उत्तराखंड (uttarakhand) होकर आए हैं. इसके बाद राजस्थान के जोधपुर (jodhpur) और अन्य कई जगहों से होते हुए कोटा पहुंचे हैं. 


 ग्रामीण एरिया देखने और समझने के लिए यात्रा पर निकले


अनिल एक आर्टिस्ट हैं और इसी नाते वह ग्रामीण क्षेत्र की संस्कृति, खाना पीना, वहां का वातावरण सहित अन्य चीजों को जानने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीण एरिया देखने और समझने के लिए ही यात्रा पर निकले हैं जिसमें उनकी पत्नी ओर बेटियां उनका साथ दे रही हैं. पत्नी गीता उनके साथ चल रही हैं और वह खाना बनाने, कपड़े धोने से लेकर अन्य कार्य करती हैं. उनके जयपुर स्थित घर में केवल उनकी पत्नी ही साथ रहती थी. इसलिए पत्नी के साथ ही इस वाहन को लेकर यात्रा पर निकले हैं.


गाड़ी में सोने के लिए बेड तो खाना बनाने के किचन है


यात्रा से पूर्व ही हर बात का ध्यान रखा गया है. अनिल ने पहले गाड़ी को तैयार करवाया जिसमें बेड, रसोई और टॉयलेट तक है. ये ही नहीं बिजली सप्लाई के लिए गाड़ी पर सोलर पैनल लगवाया गया है ताकी बिजली का उपयोग भी किया जा सके और मोबाइल चार्ज, लेपटॉप और मिक्सी भी चल सके. सोलर पैनल से बैटरी इनवर्टर जुडा हुआ है जिससे बिजली उपलब्ध हो जाती है.


इसे भी पढे़ं: