Udaipur News: इंडियन मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ उदयपुर (IIMU) का 11वां दीक्षांत समारोह (convocation) आज हुआ. इसमें संस्थान के 398 स्टूडेंट्स को उपाधियां देकर सम्मानित किया गया. इसमें स्टूडेंट को गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया. दीक्षांत समारोह में दो साल के एमबीए (बैच 2021-23) और ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (बैच 2022-23) में एक साल के पूर्णकालिक एमबीए छात्रों की मेजबानी की.
वहीं एक छात्रा को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया. आईआईएम उदयपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष पंकज पटेल ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की. दीक्षांत समारोह में ग्रेजुएशन बैच के बच्चों के माता-पिता और रिश्तेदारों के अलावा आईआईएम उदयपुर के फैकल्टी और कर्मचारियों ने भाग लिया था.
दीक्षांत समारोह में 398 स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त की, जिसमें एक पीएचडी छात्रा, दो साल के एमबीए के 303 स्टूडेंट्स और एक साल के एमबीए ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट और एक साल के एमबीए डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट के 95 स्टूडेंट्स शामिल हुए. आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने कहा कि, 'जैसा कि हम आपकी शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस वर्ष फिर से हमने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि हमारे छात्रों, शिक्षकों और प्लेसमेंट टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है.'
एमबीए में 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड
प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने बताया कि आईआईएम उदयपुर ने इस दो साल के सभी तीन एमबीए प्रोग्राम के लिए 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड करना जारी रखा. फ्लैगशिप दो साल के एमबीए प्रोग्राम में इसका औसत सीटीसी (CTC) पिछले साल के 17.8 लाख से बढ़कर 20 लाख से अधिक हो गया है. संस्थान ने कम समय में अपनी वैश्विक रैंकिंग और प्रत्यायन में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां दिखाई हैं और इसे #Unstoppable WithIIMU के हालिया संचार आउटरीच में शामिल किया है.