Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Scheme: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार प्रदेश की महिलाओं को खास उपहार देने जा रही है. सीएम अशोक गहलोत ने अपनी बजट घोषणा 2022-23 के तहत जनाधार कार्डधारक परिवारों की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट डेटा देने की घोषणा की थी. राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री मोबाइल फोन और फ्री डेटा का तोहफा देने जा रही है. जोधपुर जिले में लगभग 1 लाख 40 हजार स्मार्टफोन महिलाओं को इस फ्री योजना के तहत दिए जाएंगे.
फ्री मोबाइल वितरण शिविर
जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाले शिविरों की व्यवस्था एवं तैयारियों की रूपरेखा बनाई जा चुकि है. जिले में फ्री मोबाइल वितरण के लिए 25 अगस्त से शिविर लगाए जाएंगे. इनमें जिला मुख्यालय पर 4 और सभी 21 ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे. इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित कर लिया गया है. मानसून को देखते हुए सभी सुविधाओं के प्रबंध को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत मोबाइल फोन वितरण केंद्रों का आयोजन खास तरीके से करने के निर्देश दिए गए.
जिला कलेक्टर ने इस योजना के संबंधित राज्य सरकार की गाइडलाइन का विस्तार से अध्ययन कर इसे अच्छी तरह समझने और शिविरों के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की है. प्रशिक्षण के प्रबंध करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के बीच संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए.
महिलाएं पसंद से खरीद सकेंगे फोन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसके बारे में पहले बता चुके हैं कि इन शिविरों में एक निश्चित राशि महिला मुखिया जिस टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल खरीद रही है उसके बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी. इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत एक निश्चित राशि सरकार के द्वारा दी जाएगी अगर कोई महिला ज्यादा कीमत का मोबाइल खरीद करती है तो उसके अंतर की राशि व्यक्तिगत रूप से उस महिला को देनी होगी.
ये भी पढ़ें