Rajasthan Free Mobile Yojana: राजस्थान में 10 अगस्त से मिलेंगे महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन, भरतपुर में इन 16 स्थानों पर लगेगा शिविर
Rajasthan Free Mobile Yojana: इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत भरतपुर में 16 स्थानों पर शिविरों लगेंगे. लाभार्थी महिला को शिविर में स्मार्टफोन लेने के लिए जनाधार कार्ड, आधार कार्ड लाना होगा.
Rajasthan Indira Gandhi Smart Phone Yojana: राजस्थान में 10 अगस्त 2023 से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना (Indira Gandhi Smart Phone Scheme ) का आगाज किया जा रहा है. योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट दिया जाएगा. इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत भरतपुर (Bharatpur) जिले में कुल 16 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा. जिला मुख्यालय पर चार शिविर तो वहीं 12 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा.
जिला कलेक्टर लोकबंधु के अनुसार, 10 अगस्त से योजना के प्रथम चरण में जिले में लगभग 95 हजार लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे. प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी / विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई और पॉलिटेक्निक के साथ-साथ संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन इंटरनेट सहित दिया जाएगा.
40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन !
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 10, 2023
माताओं, बहनों, बेटियों की शिक्षा, जागरूकता और तरक्की के लिए प्रदेश में 400 से अधिक मोबाइल वितरण केंद्रों के उद्घाटन के साथ आज इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ करूंगा।
इस योजना के तहत 1.30 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फ्री… pic.twitter.com/bxQjX2IEjc
10 अगस्त से शिविर लगाए जाएंगे
स्मार्ट फोन लाभार्थी महिला को शिविर में स्मार्ट फोन लेने के लिए अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना जरूरी होगा. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को अपने साथ आईडी कार्ड, एनरोलमेंट कार्ड और विधवा महिला को पीपीओ साथ लाना होगा. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिला मुख्यालय पर चार जगह शिविर लगाए जा रहे हैं. मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, एम. एस. जे. कॉलेज, आरडी गर्ल्स कॉलेज और जवाहर नगर स्थित अम्बेडकर भवन में 10 अगस्त से शिविर लगाए जाएंगे, जहां पात्र महिला या छात्राएं जाकर स्मार्ट फोन ले सकती हैं.
12 पंचायत समिति मुख्यालय पर पात्र महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे
1. सेवर के पंचायत समिति परिसर में
2. डीग के किशनलाल जोशी विद्यालय,
3. कामां के पंचायत समिति परिसर,
4. नगर के अनार देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय
5. पहाडी के पंचायत समिति परिसर
6. नदबई के नगर पालिका कैम्पस
7. बयाना की पुरानी तहसील परिसर
8. रूपवास के बीएनआरजीएसके कृषि उपज मंडी के पास,
9. वैर की पंचायत समिति परिसर
10. भुसावर के अम्बेडकर भवन
11. उच्चैन के शहीद रामबाबू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में
12. कुम्हेर के रामजीलाल स्वर्णकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में
कैसे मिलेगा स्मार्ट फोन
संचार विभाग के उपनिदेशक पुष्पेन्द्र कुन्तल ने बताया कि शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर पात्र महिला का ई-केवाईसी किया जाएगा. पोर्टल पर पात्र महिला का जनाधार नंबर डालकर उसके विवरणों का सत्यापन किया जाएगा. सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाए गए मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा. इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिए जाएंगे. इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डाटा प्लान को चुनेगा.
संचार विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि साथ ही मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल चुनेगा . इसके बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जाएगा, जहां उपस्थित कार्मिक उसके फॉर्म में अंकित सूचनाएं और लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज और अपलोड करेगा .यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी द्वारा लाए गए फोन में पूर्व में इंस्टॉल किये गए ई-वॉलेट में सरकार द्वारा कुल 6800 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इस राशि का उपयोग कर पात्र महिला पूर्व में चयन किए गए मोबाइल फोन और सिम प्राप्त कर सकेगी.