Rajasthan: राजस्थान के सबसे बड़े औद्योगिक और व्यापार मेले का आयोजन, महिला उद्यमियों पर विशेष फोकस
Kota Trade Fair: सरकारी आपूर्ति के लिए जेम पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन के किया जाता है, इसका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. तीन दिवसीय औद्योगिक मेले में देशभर से कई नए स्टार्टअप के स्टॉल लगेंगे.
Rajasthan Trade Fair: एमएसएमई मंत्रालय द्वारा कोटा में 4 से 6 मार्च को आयोजित होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक मेले और प्रदर्शनी की तैयारियां जोरों पर हैं. एक्सपो में एमएसएमई सेक्टर से जुड़े सभी उद्योगों के प्रोत्साहन में कारगर साबित होगा. एमएसएमई मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाले औद्योगिक मेले की तैयारियों को लेकर दी एसएसआई एसोसिऐशन की टीम जुट गई है. जीएमए अध्यक्ष और मेला चेयरमैन राकेश जैन, एसएसआई अध्यक्ष राजकुमार जैन, सचिव अनीश बिरला, दितिन गुप्ता, अमनप्रीत सिंह ने कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
एक्सपो में गृहणियों को भी कई उद्योग स्थापित करने का अवसर मिलेगा
औद्योगिक मेले के कोऑर्डिनेटर राकेश जैन ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर उद्योग जगत कि महत्वपूर्ण कड़ी है. इस तरह के आयोजन से स्थानीय और प्रदेश के उद्यमियों को एमएसएमई सेक्टर से जुड़ी नई-नई जानकारी मिलेगी, जो उनके उद्योगों को प्रोत्साहन में मील का पत्थर साबित होगी. एक्सपो में गृहणियों को भी कई उद्योग स्थापित करने का अवसर मिलेगा.
एक्सपो में महिलाओं के लघु उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए कंपनियों के प्रोजेक्ट्स रहेंगे, जिसमें 5 लाख रुपये से लेकर 50 लाख तक का निवेश कर महिलाएं अपना उद्योग प्रारंभ कर सकेंगी. तीन दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में 300 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे.
एमएसएमई मंत्री, उद्योग और वाणिज्य मंत्री, उद्योगपतियों से होगा संवाद
कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय एक्सपो में पहुंचने वाले लोगों को, एमएसएमई मंत्री, उद्योग और वाणिज्य मंत्री, उद्योगपतियों और शीर्ष हस्तियों से संवाद करने का अवसर मिल सकेगा. इस बार यहां 300 स्टाल लगाए जाएंगे, जिनमें इंजीनियरिंग और ऑटोमेशन, रोबोटिक प्रोडक्ट्स, मशीनरी, बुनकर, कोटा डोरिया, हैंडलूम, स्टार्टअप आदि की प्रदर्शनी के साथ विक्रय किया जाएगा. प्रदर्शनी में सभी को नि:शुल्क प्रवेश होगा.
एक्सपो में इन विभाग और कंपनियों की रहेगी भागीदारी
एक्सपो में कोटा ही नहीं, दिल्ली, गुड़गांव, आगरा, जयपुर और देश के कई हिस्सों से कंपनियां आकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी. एक्सपो लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों,सप्लायर्स आदि के लिए भी लाभदायक साबित होगा. औद्योगिक मेले में हस्त कर्धा, खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन, कॉयर बोर्ड, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा), मिनिएट्री ऑफ टेक्सटाइल भी अपने अपने स्टाल लगाएगी. इस के अतिरिक्त वेंडर डेवलपमेंट के लिए भी कई कंपनियां आएंगी जो उद्यमियों और व्यापारी को रजिस्ट्रेशन में सहायता करेंगी.
कई विषयों पर आयोजित होगा सेमिनार
सरकारी आपूर्ति के लिए जेम पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन के किया जाता है, इसका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. औद्योगिक मेले में हर दिन अलग-अलग विषय पर सेमिनार आयोजित होगें जो उद्यमियों कि जानकारी में वृद्वि करने के साथ ही उन्हें व्यापार विस्तार में भी सहायक होगी.
आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में पर्यटन विभाग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही आने वाले लोगो के मनोरजंन के लिए झूले, फूड स्टॉल्स भी होगी. एक्सपो में बैंकों के द्वारा अपनी स्टॉल लगाकर उद्यमियों और व्यापारियों के लिऐ कम ब्याज पर औद्योगिक लोन सहित बैकों के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की जानकारीयां भी दी जाएगी.
युवाओं को मिलेगी नए स्टार्टअप की जानकारी
तीन दिवसीय औद्योगिक मेले में देशभर से कई नए स्टार्टअप के स्टॉल लगेंगे. मेले में आने वाले स्टार्टअप उद्यमियों के साथ स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार सृजन में सहायक होगी.
यह भी पढ़ें: Bharatpur Encounter: भरतपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, चलीं 22 राउंड गोलियां, चार बदमाश ढेर