Rajasthan News: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का एलान- जिलों में बनाए जाएंगे 'डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब', निर्यात को मिलेगा बढ़ावा
राजस्थान के हर जिले को निर्यात संवर्धन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब' विकसित किए जाएंगे. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि इससे रोजगार और उद्योग धंधों को गति मिलेगी.
![Rajasthan News: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का एलान- जिलों में बनाए जाएंगे 'डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब', निर्यात को मिलेगा बढ़ावा Rajasthan Industry Minister Shakuntala Rawat says export hub will be developed for making every district self reliant ANN Rajasthan News: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का एलान- जिलों में बनाए जाएंगे 'डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब', निर्यात को मिलेगा बढ़ावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/b5926ae7e6795f3a7035131ae3650f0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान के हर जिले को निर्यात संवर्धन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब' विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब विकसित होने से रोजगार और उद्योग धंधों को गति मिलेगी. उद्योग मंत्री ने बताया कि अलग-अलग चरणों में कार्य शुरू किया जाएगा. प्रथम चरण में जयपुर और जोधपुर जिले को चुना गया है.
जिलों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
मंत्री ने कहा कि इस दायरे में सभी जिलों को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य जिला स्तर के उद्योगों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करना है ताकि छोटे उद्योगों को मदद मिल सके और स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध करवा सकें. जिलों को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में जिला उद्योग एवं केन्द्र, जयपुर (शहर) में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई और शहर के लिए जेम्स एंड ज्वैलरी तथा जयपुर ग्रामीण के लिए ब्लू पॉटरी के विकास पर चर्चा की गई.
Baran News: मनरेगा मजदूर महिला का नाले में मिला शव, रिश्तेदारों ने लगाया रेप के बाद हत्या का आरोप
बैठक में दिए गए कई अहम सुझाव
बैठक में शिल्पी आर पुरोहित (महाप्रबंधक), जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जयपुर (शहर) सुभाष चन्द्र शर्मा (महाप्रबंधक), जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जयपुर (ग्रामीण), नितिन खण्डेवाल (उपनिदेशक), अमित भार्गव (रीजनल ऑफिसर), आरएल मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. आज बैठक में नितिन खण्डेवाल (उपनिदेशक) सीतापुरा ने जैम्स बूर्स, स्पेशल नोटिफाइड जॉन, डिस्ट्रिक्ट लॉजिस्टिक एवं ई-कॉर्नस के संबंध में सुझाव दिए. अमित भार्गव (रीजनल ऑफिसर) EPCH सीतापुरा ने ब्लू पॉटरी के विकास के लिये कॉमन फैसिलिटी सेन्टर, डिजाइन एवं रॉ रियल बैंक के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मेलों में एक्सपोजर पर विचार रखे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)