Rajasthan में बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, आसमान पर हैं सब्जियों के भाव
Alwar News: सब्जियों (Vegetables) के बढ़ते दामों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से भी महंगाई बढ़ना एक कारण माना जा रहा है.
Fruits and Vegetables Price Increase in Alwar: लगातार बढ़ रही महंगाई (Inflation) ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों ने लोगों की जेब ढीली कर रखी है वहीं अब सब्जियों (Vegetables) के बढ़ते दामों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से भी महंगाई बढ़ना एक कारण माना जा रहा है. वजह चाहे जो भी हो सब्जी मंडी में नींबू और हरी मिर्च से लेकर तमाम सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं.
आसमान पर हैं सब्जियों के भाव
अलवर (Alwar) जिले में इन दिनों सब्जियों के भाव आसमान पर हैं. कमर तोड़ महंगाई ने आम लोगों की मुसीबतों में और इजाफा कर दिया है. खाने की थाली से सब्जियां गायब हो रही हैं और आलम ये है कि महिलाएं भी रसोई का बजट संभाल नहीं पा रही हैं. सब्जी के होलसेल विक्रेता रोशन ने बताया इस बार सब्जियों के भाव रिकॉर्ड स्तर पर बढ़े हैं. इसका प्रमुख कारण पेट्रोल-डीजल है. डीजल की कीमतों में आई तेजी की वजह से ट्रासपोर्टेशन महंगा हो गया है.
सब्जियो के खुदरा भाव
अलवर में नींबू रिटेल में 150 रु से 160 रु में बिक रहा है वहीं लहसुन की बात करे तो उसका भाव भी 100 रुपए को छूने लगा है. हरी मिर्च भी खुदरा भाव 60 से 70 रुपए किलो बिक रही है. धनिया भी 50 से 60 रुपए के भाव में बिका. इसी तरह करेले का खुदरा भाव 50 से 60 रुपए किलो, टिंडा 40 से 50 रुपए, भिंडी 60 से 70 रुपए किलो में बिकी. टमाटर भी रिटेल में 40 रुपए किलो में बिका. इसी तरह फलों के भाव भी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
दरोगा पर झूठे केस में फंसाने का आरोप, पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग से शिकायत की
फूड इंस्पेक्टर ने महिला SDM को दी गोली मारने की धमकी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उठाया ये कदम