Rajasthan News: जयपुर में बढ़ा CA का क्रेज, टॉप- 50 में यहां के छह स्टूडेंट्स शामिल
Jaipur News: आईसीएआई की ओर से यह परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित की गई थी. पिछले कुछ सालों से यहां के बच्चों के बेहतर परिणाम आ रहे हैं. अब इनका मिनिमम पैकेज सालाना 10 लाख तक पहुंच चुका है.
Institute Of Chartered Accountants Result: जयपुर में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) का लगातरा क्रेज बढ़ता जा रहा है. मंगलवार (10 जनवरी) को इंस्टीट्यूट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फाइनल और इन्टरमीडिएट परीक्षा के जारी परिणाम में जयपुर के कुल 7 स्टूडेंट सफल हुए. इसमें तीसरे स्थान पर जयपुर के सक्षम जैन रहे. सक्षम ने ये सफलता पहले प्रयास में ही पाई है. आईसीएआई की ओर से यह परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित की गई थी. जयपुर सेन्टर से 6 स्टूडेंट्स टॉप-50 रैंक में शामिल हुए.
इनमें ऑल इंडिया वैभव माहेश्वरी ने 10वीं, मिताली खंडेलवाल ने 18वीं, योगेश लखोटिया ने 20वीं, खुशाल खंडेलवाल ने 23वीं, निहारिका जैन ने 25वीं, प्रशांत गोयल ने 28वीं और श्रेयांश जैन ने 37वीं रैंक हासिल की. पिछले कुछ सालों से जयपुर में के बच्चों का बेहतर परिणाम आ रहा है. जयपुर में सीए की डिमांड बढ़ती जा रही है.
सफल होने वाले क्या बोले स्टूडेंट्स
ऑल इंडिया थर्ड रैंक हासिल करने वाले सक्षम जैन की माने तो उनकी सफलता का राज रेगुलर स्टडी, बेस्ट प्लानिंग है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया में कोई रूचि नहीं दिखाई. पढ़ाई और योग पर पूरा ध्यान रखा. वहीं 10 रैंक लाने वाले वैभव महेश्वरी के परिवार में भी सीए हैं. उनके बड़े भाई सीए हैं, जो वैभव के प्रेरणा हैं. 17वीं रैंक लाने वाले तनिष्क का कहना है कि पापा सीए हैं, इसलिए हमने भी सीए बनना चाहा.
मितली खंडेलवाल की 18वीं रैंक है. मितली का कहना है कि रेगुलर पढ़ाई और टारगेट सेट करना ही सफलता दिलाया. 20वीं रैंक पाने वाले योगेश लखोटिया का कहना है कि कड़ी मेहनत से सफलता मिली है. श्रेयांश जैन ने 37वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने कहा कि रोज नई चीजों से जीतना और उनसे लड़ना पड़ता है.
जयपुर में सीए की क्या है स्थिति
जयपुर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट नितेश गुप्ता का कहना है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट ( सीए ) का प्रोफेशन बहुत शानदार है. इसमें लगातार ग्रोथ हो रही है. एक साल पहले तक जयपुर में सीए का नॉर्मल पैकेज 5 से 6 लाख हुआ करता था, जो अब मिनिमम पैकेज सालाना 10 लाख तक पहुंच चुका है. मुश्किल ये हो रहा है कि इस पैकेज में भी सीए मिल नहीं रहे. कंपनी हायरिंग करना चाह रही है, लेकिन उन्हें सीए मिलते ही नहीं. आने वाले दिनों में सीए का बेहतरीन कैरियर है.