Rajasthan News: भरतपुर जिले के अरौदा गांव में चल रहे माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य और मौर्य समाज का आरक्षण आंदोलन जारी है. कल पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ नेशनल हाईवे जाम करने पर लखनपुर थाने में दो मामले दर्ज किये. 58 नामजद और लगभग 1000 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. आज आंदोलन के चौथे दिन नेशनल हाईवे जाम होने की वजह से आमजन को काफी परेशानी हुई. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने भरतपुर जिले की चार तहसीलों वैर, भुसावर, उच्चैन और नदबई की इंटरनेट सेवाएं 16 जून सुबह 11 बजे तक बंद करने के आदेश दिए हैं.
आंदोलनकारी वार्ता के लिए इंतजार करवा रहे-मंत्री
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आज कहा कि चक्का जाम से आमजन को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. आंदोलनकारी वार्ता के लिए 2 दिन से इंतजार करवा रहे हैं. 24-24 वर्ष के लड़के कैबिनेट मंत्री को कहते हैं वार्ता करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा आंदोलन पहली बार देखने को मिला है. लोगों से सूचना मिली है कि रात को 11 बजे तक आंदोलन स्थल पर डीजे बजाया जा रहा है और शराब पी जा रही है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए जाएंगे और सरकार अपना काम करेगी.
भरतपुर की 4 तहसीलों में 16 जून तक इंटरनेट बंद
आंदोलन स्थल पर नेट बंदी 16 तारीख की सुबह 11 बजे तक बढ़ा दी गई है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह का मानना है कि आंदोलन खत्म करने में समय लगता है. कुछ लोग समझदार होते हैं कुछ लोग नासमझ होते हैं. सभी लोग आंदोलन को खत्म करवाने में लगे हैं. 2 दिन से वार्ता के लिए इंतजार किया गया. आंदोलनकारियों के पास कुछ सैनी समाज के प्रष्ठित लोगों को भेजा गया लेकिन आंदोलनकारियों ने दुत्कार कर भगा दिया. सैनी समाज के प्रतिष्ठित लोगों को स्थानीय होने के नाते भेजा गया था.
आंदोलनकारियों में कोई अलवर का है कोई धौलपुर का है. अगर आंदोलन ही करना था तो अपने क्षेत्र में करते. आंदोलन खत्म होने में समय लगेगा. आंदोलन के कारण मरीज से लेकर आम आदमी को परेशानी हो रही है. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि नेशनल हाइवे को बन्द किया गया है. इस सन्दर्भ में दो मुकदमे दर्ज किये गए हैं. मुकदमे में 58 व्यक्तियों को नामजद किया गया है और लगभग 1000 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. स्थिति कंट्रोल में है और वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया हुआ है.
Banswara News: बांसवाड़ा में ACB ने मेडिकल ऑफिसर को दबोचा, प्रसव कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत