(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: जयपुर में कल से शुरू होगा जांच एजेंसियों के प्रमुखों का राष्ट्रीय सम्मेलन, इन्वेस्टिगेशन के नए तौर तरीकों पर होगा मंथन
Rajasthan News: जांच एजेंसियों के प्रमुखों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
राजस्थान न्यूज: पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (Bureau of Police Research and Development) की मेजबानी में पुलिस जांच एजेंसियों के प्रमुखों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार यानी 5 जनवरी को केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर (Jaipur) में किया जाएगा. शुक्रवार की शाम इस सम्मेलन का समापन होगा.
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के निदेशक डॉ. अमनदीप कपूर ने बताया कि पांच जनवरी को राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे. इसके बाद शाम चार बजकर 30 मिनट पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा सम्मेलन समाप्त घोषित किया जाएगा. इस सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. कपूर ने बताया कि सम्मेलन का उदेश्य जांच के प्रमुख मुद्दों पर जोर देना है. आधुनिकतम जांच प्रणाली पर जोर देना सम्मेलन का प्रमुख मुद्दा है. इतना ही नहीं जांच में आधुनिकतम तकनीकों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा.
जांच के तौर तरीकों पर रहेगा जोर
अमनदीप कपूर ने कहा कि सम्मेलन के दौरान नवीनतम कानूनों, निर्णयों, जांच और अभियोजन के निहितार्थ, आपराधिक कानून में विभिन्न संशोधन, फोरेंसिक विज्ञान में नवीनतम तकनीकों पर अमल और सर्वोत्तम जांच प्रणाली को सभी से साझा करना शामिल होगा. उन्होंने बताया कि सम्मेलन अलग-अलग तकनीकी सत्रों में होगा. इस दौरान जांच में प्रौद्योगिकी के उपयोग, विभिन्न जांच एजेंसियों के बीच तालमेल, आंतकवाद से संबंधित वित्तीय सहायता और उसकी जांच के तौर तरीकों पर प्रकाश डाला जाएगा.
क्षमता निर्माण अहम चुनौती
डॉ. अमनदीप ने बताया कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा आयोजित द्विवार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का मकसद देश में पुलिस जांचकर्ताओं की क्षमता निर्माण के लिए रोड मैप प्रदान करना है. जांच एजेंसियों के समझ क्षमता निर्माण अहम चुनौतियों में से एक है. यही वजह है कि जांच और अन्य पुलिस प्रोटोकॉल के क्षेत्र में हो रही प्रगति को समझाने के लिए अलग-अलग हितधारकों व संस्थानों के विशेषज्ञों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान में एक साथ दो चुनावों की तैयारी कर रही है बीजेपी, CM और PM के लिए बनाया यह प्लान