Rajasthan News: अलवर इन्वेस्टर समिट में 306 उद्योग लगाने के प्रस्ताव, 34 हजार लोगों को रोजगार मिलने का दावा
राजस्थान के अलवर में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया. इस समिट में लगभग 306 नई इंडस्ट्रीज के लगने के साथ ही 9 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट की बात कही गई.
Alwar News: अलवर जिले की पहचान औद्योगिक हब के तौर पर बनती जा रही है. जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रो से केंद्र और राज्य सरकारों को करीब 15 हजार करोड़ का राजस्व हर साल प्राप्त होता है. फिर भी राजस्थान इनवेस्टर मीट के तहत राज्य सरकार प्रयासरत है कि बाहर से और उद्योगपति यहां आए और अपने उद्योग स्थापित करे , ताकि रोजगार व राजस्व की दिशा में और कदम आगे बढे.
प्रदेश के कई जिलों में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के कई जिलों में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया. जिसके लिए दुबई जाकर भी उद्योगपतियों को राजस्थान में आकर उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया गया. दिल्ली सहित कई महानगरों में रोड शो के जरिये भी निवेशकों को प्रेरित किया गया , जिसके सार्थक परिणाम भी आने लगे हैं. इसी कड़ी में सात अप्रैल को अलवर राजगढ़ रोड स्थित तान्या रिजॉर्ट में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया है.
इन्वेस्टर समिट में कई मंत्री रहे शामिल
जिला प्रशासन , वाणिज्य एवं उद्योग एवं रीको के सयुंक्त आयोजन इन्वेस्टर मीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ,जिला प्रभारी मंत्री बी ड़ी कल्ला , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली सहित उद्योगमंत्री शकुंतला रावत भी मौजूद रहे.
9 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट की हो रही बात
इस इन्वेस्टर मीट में लगभग 306 नई इंडस्ट्रीज के लगने के साथ ही 9 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट की बात कही जा रही है. इसके साथ इन उद्योगों के लगने के बाद 34 हजार लोगों को रोजगार मिलने सम्भावना है. टीकाराम जूली ने कहा जो राजस्थान में योजनाओं का लाभ मिल रहा है पूरे देश मे कही नहीं मिल रहा है.
टूरिज्म को उद्योग का दर्जा देकर व्यापार की संभावनाएं हुई उत्पन्न
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने सम्बोधित करते हुए कहा राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल रहा है , सरकार ने अब टूरिज्म को उद्योग का दर्जा देकर व्यापार की अपार सम्भावनाएं खोल दी हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने क्या कहा
वही पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा अलवर जिला औधोगिक क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है यहां आपार सम्भावना हैं. पर्यटक स्थल भी काफी संख्या में है और दिल्ली-जयपुर के बीच होने का भी इसे लाभ मिलता है.इस समिट से नए उद्योगपतियो के लिए अच्छा अवसर है. खासकर पर्यटन क्षेत्र भी काफी महत्वपूर्ण है.
समिट के माध्यम से 9 हजार करोड़ के एमओयू किये जा रहे हैं-शकुंतला रावत
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा इस समिट के माध्यम से 9 हजार करोड़ के एमओयू किये जा रहे हैं , लगभग 306 कम्पनियां स्थापित होंगी और लगभग 34 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके साथ ही रावत ने उद्योगपतियों से आग्रह किया ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगो को रोजगार दिए जाना सुनिश्चित करे , इसके साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियो को स्पष्ट संकेत दिए किसी भी उद्योगपति का काम नही रुकना चाहिएय अभी तो मंच से समझा रही हूं आगे नही समझाऊंगी.
ये भी पढ़ें