बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर जिले से चौकाने वाली खबर सामने आई थी. डूंगरपुर तत्काली एसडीएम (आरएएस) राजेश मीणा पर एक महिला डॉक्टर ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में नया मोड़ आ गया है. तत्कालीन आरएएस अब आईपीएस राजेश मीणा ने महिला डॉक्टर हनीट्रेप की एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में कहा क आईपीएस बनते ही महिला डॉक्टर धमकाने लगी और शादी करने का दबाव बनाने लगी. दोनो ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच डूंगरपुर पुलिस ने शुरू कर दी है.
महिला डॉक्टर ने राजेश मीणा पर एफआईआर में यह लगाए थे आरोप
महिला डॉक्टर ने एफआईआर ने आरोप लगाते हुए बताया डॉक्टर के पद पर कार्यरत हूं. अप्रैल 2020 में कोरोना ने ड्यूटी लगी थी. इस दौरान चीफ सेकेट्री आए थे. वहा आरोपी राजेश मीणा भी थे. उस समय ग्रुप फोटो लिया गया था जिसे राजेश मीणा को फोटो शेयर करने के लिए मेरा मोबाईल नंबर दिया था. उस समय राजेश मीणा के आर.ए.एस. होने की जानकारी नहीं थी.
यह कि फोटो शेयर करने के बाद आरोपी ने मैसेज करने शुरू कर दिये. कुछ दिन बाद हमारी जान पहचान के बाद बातचीत शुरू हो गई थी. इसके बाद मेरी अश्लील तस्वीर ली और उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया. यहीं नहीं 3.91 लाख रुपए भी ले लिए.
आईपीएस राजेश मीणा ने महिला डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए दर्ज कराई एफआईआर
आईपीएस राजेश मीणा ने जयपुर के जवाहर पुलिस थाने में महिला डॉक्टर के खिलाफ हनी ट्रेप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है. राजेश मीणा ने एफआईआर में आरोप लगाते हुए कहा कि जब डूंगरपुर में आरएएस पद पर था तब महिला डॉक्टर से दोस्ती हुई थी. उसने कहा था कि आरएएस की तैयारी कर रही हूं.
कोरोना में साथ काम करते थे तो बातचीत थी. वह खाना बनाकर लाती थी. शादीशुदा होने के कारण उस पर विश्वास किया. जैसे ही आईपीएस बना तो शादी का दबाव बनाने लगी. कहने लगी के तुमने मुझसे बिना पूछे शादी कैसे की, मैंने पति को तलाक दिया है. तुम भी पत्नी को तलाक दो. फिर रुपए की डिमांड करने लगी और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. यह एफआईआर महिला ने जिस दिन दर्ज कराई उसी दिन आईपीएस ने दर्ज कराई.
इधर जवाहर सर्किल थाना में जांच अधिकारी SI मदरूप ने बताया कि IPS राजेश मीणा ने महिला के खिलाफ पांच से 6 दिन पहले FIR दर्ज करवाई है. धारा 384 में मामला दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें
ss