Rajasthan IPS Officers Transfer: विधान सभा चुनाव से पहले राजस्थान में पिछले पांच दिनों में 50 आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं. कल देर रात कुल 20 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. जिनमें नए बनाए गए 15 जिलों में 15 आईपीएस को विशेषाधिकारी लगाया गया है. ये सभी एसपी स्तर पर काम करेंगे. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में कल क्राइम मीटिंग ली थी. उसके बाद देर रात 20 आईपीएस अफसरों के तबादले हो गए. जानकारी के अनुसार पांच दिन में दूसरी बार आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं.
राहुल प्रकाश को फिर मिली पोस्टिंग
पिछले दिनों ट्रांसफर लिस्ट में भरतपुर रेंज आईजी के पद पर लगाए गए डीआईजी राहुल प्रकाश का तबादला निरस्त कर जयपुर कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात लगा दिया गया है. प्रकाश की कमिश्नरेट में दो साल बाद वापसी हुई है. अब वहीं भरतपुर में रूपिन्दर सिंह को आई रेंज की जिम्मेदारी दी गई है. एडीजी यातायात वीके सिंह को बदलकर एडीजी साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवा लगाया गया है. सूत्रों के अनुसार, रिव्यू मीटिंग में सीएम ने एडीजी के काम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.
इसके 3 घंटे बाद ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया. उनकी जगह हवा सिंह घुमरिया एडीजी यातायात की जिम्मेदारी पर होंगे. जयपुर कमिश्नरेट में लगे डीआईजी डॉ. रामेश्वर सिंह अब पुलिस मुख्यालय में डीआईजी विजलेंस के पद काम करेंगे.
इन्हें मिली है OSD की जिम्मेदारी
दूदू की जिम्मेदारी राजेंद्र कुमार को दी गई है. राज कुमार गुप्ता को केकड़ी, सलूम्बर के अरशद अली, शाहपुरा के लिए अलोक श्रीवास्तव, अनूपगढ़ के लिए पूजा अवाना, फलोदी के लिए विनीत कुमार बंसल, खैरथल के लिए सुरेंद्र सिंह, ब्यावर के लिए नरेंद्र सिंह, नीमकाथाना के लिए अनिल कुमार, सांचौर के लिए शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, गंगापुर सिटी के सुशील कुमार, डींग के लिए बृजेश ज्योति उपाध्याय, कोटपूतली-बहरोड़ के लिए रंजीता शर्मा, बालोतरा के लिए हरिशंकर और डीडवाना-कुचामन के लिए प्रवीण नायक नूनावत को लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: पेपर लीक कांड में आज RPSC अध्यक्ष से पूछताछ कर सकती है ED, इन सवालों का देना पड़ सकता है जवाब