Rajasthan News: राजस्थान कैडर के आईपीएस अफसर पंकज चौधरी (IPS Pankaj Choudhary) को दो साल से कोई अपडेट जानकारी नहीं दी गई. यही नहीं कुछ विभागीय जांच पेंडिंग होने का हवाला देकर उनका DIG का प्रमोशन भी रोका गया. सर्विस में दोबारा बहाल होने के बाद विभाग के द्वारा पंकज  चौधरी को जानकारी नहीं दी गई. अब पंकज चौधरी की ओर से लगाई गई RTI में मिली जानकारी में कई खुलासे हुए हैं. सूत्रों की माने तो कुछ विभागीय जांच पेंडिंग होने का हवाला देकर पंकज चौधरी का DIG प्रमोशन रोका गया. 


वहीं 2009 बैच के अजय सिंह और दीपक भार्गव को प्रमोट किया गया. अभी हाल में आईपीएस पंकज चौधरी का एसडीआरएफ से कम्यूनिटी पुलिसिंग में तबादले के मामले में तूल पकड़ लिया था. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक बिना वैध कारण और प्रक्रिया को पूरा किए बिना  2 साल से पहले तबादला हीं हो सकता. ये मामला कैट जयपुर से जयपुर हाईकोर्ट पहुंचा और इस समय दिल्ली हाईकोर्ट में विचाराधीन है. वहीं इस मामले की अगली सुनवाई  30 जनवरी 2023 को होगी.


राजस्थान सरकार ने आदेश किया जारी
राजस्थान कैडर के आईपीएस पंकज चौधरी के सर्विस वर्ष (2019-2021) में हुए गैप पिरीयड को भारत सरकार ने नियमित कर दिया है. इस संदर्भ में राजस्थान सरकार को आदेश जारी किए जा चुके हैं. आईपीएस अधिकारी को गैप पिरीयड की एपीआर ( वार्षिक कार्य मूल्यांकन ) को भी केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा नियमित किया जा चुका है. वर्ष (2017-2018) के लिए इन्हें 8.53/10 का मूल्यांकन प्राप्त हुआ था. इसके बाद एपीआर का नियमित आकलन नहीं हुआ था. हालांकि इसे अब पूरा किया जा चुका है. पंकज चौधरी 2009 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं. जिनका  एक जनवरी 2023 को डीआईजी के लिए प्रमोशन होना था. लेकिन कुछ लीगल (विधिक ) और टेक्निकल औपचारिकता पूरी होनी बाकी था. सूत्रों के मुताबिक चौधरी ने प्रमोशन के लिए रिट दाखिल किया हुआ है. जिसपर जल्द निर्णय होना है. 


पंकज ने एसडीआरएफ़ राजस्थान का किया कुशल नेतृत्व
वर्ष 2021 सुप्रीम कोर्ट से बहाल होने के पश्चात राज्य सरकार ने पंकज चौधरी को एसडीआरएफ राजस्थान का नेतृत्व दिया था. पुलिस मुख्यालय के गलियारों से मिली जानकारी के अनुसार इस पोस्ट को सेमीफील्ड का दर्जा दिया जाता है. वहीं 13 महीनें के कार्यकाल में IPS पंकज चौधरी ने एसडीआरएएफ में जान फूंक दी और प्रदेश में इस फर्स की खूब चर्चा हुई. पंकज चौधरी को वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित द्वितीय नेशनल पुलिस अवार्ड भी मिला.  


Rajasthan News: दुनिया की थाली तक पहुंच रहा राजस्थान के मिलेट्स का स्वाद, जानें किस मंत्री ने कही ये बात