Rajasthan News: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Sharma) ने 31 जनवरी को पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किया. यह आदेश कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया है. सरकारी आदेश में लिखा है कि राजस्थान सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 13 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.


राजीव कुमार शर्मा को बनाया गया ACB चीफ
इस फेरबदल में सबसे ज्यादा चर्चा एसीबी चीफ को लेकर हो रही है. आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. अब तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार एडीजी (एसीबी) हेमंत प्रियदर्शी के पास था. आईपीएस राजीव कुमार शर्मा पहले कानून और व्यवस्था, राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे.


इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
वहीं एचजी राघवेंद्र सुहासा को रेलवे में आईजी बनाया गया है. हिंगलाजदान को पुलिस विभाग के नियम की जिम्मेदारी दी गई है. रविदत्त गौड़ को कोटा रेंज का आईजी बनाया गया है. इसके अलावा प्रसन्न कुमार खमेसरा को सीआईडी क्राइम ब्रांच, गौरव श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता, विकास कुमार को जोधपुर रेंज का आईजी बनाया गया है. 


अंशुमन भोमिया को बनाया गया एटीएस का आईजी
राजेंद्र सिंह को जोधपुर का पुलिस आयुक्त, जय नारायण को इंटेलिजेंस का डीजी, अंशुमन भोमिया को एटीएस का आईजी बनाया गया है. वहीं राहुल प्रकाश को भरतपुर रेंज का आईजी बनाया गया है. अनिल कुमार टांक को कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी, जबकि ओमप्रकाश द्वितीय को पाली रेंज के डीआईजी का कार्यभार मिला है.




यह भी पढ़ें-


Banswara Mahi Mahotsav: 100 टापुओं के शहर में 15 फरवरी से होगा माही महोत्सव, ये कार्यक्रम बढ़ाएंगे पर्यटकों का रोमांच