Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सरगर्मियां तेजी हो चली है. उससे पहले प्रशासनिक फेरबदल का दौर भी जारी है. आईएएस के बाद राज्य सरकार की तरफ से आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची शनिवार की शाम जारी की गई है. जिसके मुताबिक 20 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. तबादले की सूची के अनुसार जोधपुर पुलिस के महकमे में बड़ा बदलाव हुआ है.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के वर्तमान पुलिस कमिश्नर जोश मोहन प्रतिनियुक्ति पर अब सीआरपीएफ में जा रहे हैं. वहीं पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई को बनाया गया है. गोगई पहले रेंज आईजी पद पर तैनात थे. अब जोधपुर रेंज आईजी पी रामजी को बनाया गया है. जोधपुर रेंज में एसएसबी के डीआईजी पद पर हरेंद्र सिंह महावर को लगाया गया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट में डीसीपी वंदिता राणा को लाया गया है.




हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन को भेजा गया चित्तौड़गढ़


दूसरी तरफ देवेंद्र कुमार विश्नोई को कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी और नारायण टोगस को पुलिस उपायुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर में लगाया गया है. ​​​​हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन को चित्तौड़गढ़, अजय सिंह को जैसलमेर से हनुमानगढ़, रामेश्वर सिंह को भरतपुर, भंवर सिंह नाथावत को जैसलमेर, राममूर्ति जोशी को नागौर, दिगंत आनंद को चूरू, शांतनु कुमार को भिवाड़ी, मनीष त्रिपाठी को टोंक एसपी लगाया गया है.


ये भी पढ़ें-


Jaipur Coronavirus: जयपुर में पीक पर है कोरोना का संक्रमण, अधिकारी ने कही बड़ी बात


Rajasthan Corona Cases: राजस्थान में जयपुर सहित दो जिले बने कोरोना के हॉटस्पॉट, प्रदेश में मिले 14,829 नए केस और 17 की मौत