Rajasthan News: राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर पुलिस महकमे में में बड़ा फेरबदल किया है. दरअसल, 65 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. उदयपुर (Udaipur) संभाग के छह जिलों की बात करें तो सभी जगह नए एसपी लगाए गए हैं. हालांकि दो आईपीएस अधिकारियों को संभाग से बाहर ना भेजकर संभाग के ही जिलों में तैनात किया गया है. उदयपुर जिले में आईपीएस योगेश गोयल को बतौर एसपी नियुक्त किया है.
वहीं वर्तमान एसपी आईपीएस भुवन भूषण यादव को चित्तौड़गढ़ आयुक्तालय में डीसीपी पूर्व लगाया है. नए एसपी योगेश गोयल उदयपुर में डीएसपी पद पर तैनात रह चुके हैं. वह अभी जयपुर शहर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त पद पर थे. चित्तौड़गढ़ जिले में आईपीएस सुधीर जोशी को एसपी लगाया गया है. वह अभी उदयपुर संभाग के ही राजसमंद जिले में बतौर एसपी तैनात हैं. चितौड़गढ़ के वर्तमान एसपी राजन दुष्यंत को जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में लगाया गया है.
सुधीर जोशी रह चुके हैं उदयपुर एएसपी
सुधीर जोशी उदयपुर एएसपी रह चुके हैं. सुधीर जोशी वर्ष 2021 में आईपीएस प्रमोट हुए थे और डूंगरपुर जिले में पहली बार एसपी लगे थे. डूंगरपुर जिले में आईपीएस राजश्री राज वर्मा को एसपी लगाया गया है. वहीं वर्तमान एसपी पद पर तैनात आईपीएस कुंदन कंवारिया को प्रतापगढ़ जिले में एसपी लगाया गया है. राजश्री राज वर्मा अभी टोंक जिले में एसपी पद पर तैनात थे. बांसवाड़ा जिले में नए एसपी आईपीएस हर्षवर्धन अगरवाला होंगे. वह सवाईमाधोपुर में तैनात थे. वहीं वर्तमान एसपी आईपीएस अभिजीत सिंह को बालोतरा एसपी पद पर लगाया गया है.
राजसमंद जिले में आईपीएस मनीष त्रिपाठी को एसपी लगाया गया है. अभी वह केकड़ी में एसपी पद पर तैनात हैं. वहीं आईपीएस सुधीर जोशी को चित्तौड़गढ़ जिले में लगाया है. प्रतापगढ़ जिले में आईपीएस कुंदन कंवारिया को एसपी लगाया गया है. वह अभी डूंगरपुर जिले में एसपी हैं. प्रतापगढ़ एसपी आईपीएस अमित कुमार को जयपुर आयुक्तालय में जयपुर शहर पश्चिम का उपयुक्त तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: कोटा में झाड़-फूंक से इलाज का झांसा देकर युवती से रेप, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई अंतिम सांस तक उम्रकैद